आदमपुर के चुनावी रंग में उतरे भव्य बिश्नोई, भाजपा ने अपना उम्मीदवार किया घोषित

Bhavya Bishnoi

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। हिसार के आदमपुर से बड़ी खबर आ रही है। भाजपा ने कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को आदमपुर से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। आपको बता दें कि कुलदीप बिश्नोई खुद ही आदमपुर से भव्य को चुनाव लड़वाना चाहते थे। टिकट की घोषणा के समय भव्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चला रहे थे। गौरतलब हैं कि हिसार के आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई ने 3 अगस्त को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। भव्य बिश्नोई ने टिकट मिलने पर पार्टी हाईकमान का धन्यवाद जताया और कहा कि आदमपुर के अपने परिवार की हर उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।

आप ने आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सत्येंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया

आम आदमी पार्टी (आप) ने हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट पर अगले महीने होने वाले उपचुनाव में सत्येंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील गुप्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पूर्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में रह चुके सिंह पिछले महीने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में हरियाणा के हिसार में आप में शामिल हो गये थे।

सिंह ने आप में शामिल होने के बाद कहा था कि वह पार्टी की विचारधारा से प्रभावित हैं और वह आदमपुर के विकास के लिए काम करना चाहते हैं। आप पहली बड़ी पार्टी है, जिसने कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे के चलते कराये जा रहे उपचुनाव के लिये अपने उम्मीदवार की घोषणा की है। यह उपचुनाव हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के छोटे बेटे बिश्नोई के लिए काफी मायने रखता है, क्योंकि यह सीट पिछले पांच दशकों से उनके परिवार का गढ़ रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।