भारतीय मूल की भव्या लाल बनी नासा की कार्यकारी प्रमुख

Bhavya Lal

वॉशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन के तहत नासा में बदलाव के काम को देखने वाली भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक भव्या लाल को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी की एक्टिंग चीफ (कार्यकारी प्रमुख) नियुक्त किया गया है। नासा के अनुसार लाल के पास अभियांत्रिकी और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का ‘व्यापक अनुभव’ है और वह ‘इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस एनालिसिस’ और सार्इंस एंड टैक्नोलॉजी पॉलिसी इंस्टीट्यूट में भी सेवाएं दे चुकी हैं।

भव्या लाल ने न्यूक्लियर एंड एमर्जिंग टेक्नोलॉजीज इन स्पेस पर अमेरिकन न्यूक्लियर सोसाइटी के वार्षिक सम्मेलन में पॉलिसी ट्रैक की सह-अध्यक्ष भी हैं। भव्या ने स्मिथसोनियन नेशनल एयर एंड स्पेस म्यूजियम के साथ स्पेस हिस्ट्री और और पॉलिसी पर कई सेमिनार और इवेंट्स भी आयोजित कर चुकी हैं। स्पेस सेक्टर में भव्या के योगदान के लिए उन्हें इंटरनेशनल अकादमी आॅफ एस्ट्रोनॉट्स के एक मैंबर के रूप में चुना जा चुका है। भव्या लाल की शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो उन्होंने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी से न्यूक्लियर इंजीनियरिंग में बैचलर आॅफ साइंस, और मास्टर आॅफ साइंस की डिग्री प्राप्त की है। साथ ही जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी से उन्होंने पब्लिस पॉलिसी एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में डॉक्टोरेट की डिग्री भी प्राप्त की है।

कौन भव्या लाल

भव्या लाल दिल्ली की रहने वाली है। भव्या लाल के माता पिता अभी भी दिल्ली में ही रहते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन के तहत नासा में बदलाव के काम को देखने वाली भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक भव्या लाल को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी की एक्टिंग चीफ (कार्यकारी प्रमुख) नियुक्त किया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।