Haryana News: वाह क्या बात है….भिवानी की बेटी का कमाल, आस्ट्रेलिया ने कर दी इतने लाख रुपये की ऑफर

Haryana News
Haryana News: वाह क्या बात है....भिवानी की बेटी का कमाल, आस्ट्रेलिया ने कर दी इतने लाख रुपये की ऑफर

भवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। Haryana News: बॉक्सिंग की बदौलत मिनी क्यूबा कहे जाने वाले भिवानी की बेटियों का अब शूटिंग में भी जलवा कायम हो रहा है। एक शूटर बेटी को तो आस्ट्रेलिया ने 75 लाख रुपये की स्कॉलरशिप आॅफर की है। इन विजेता शूटर बेटियों का भिवानी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। बॉक्सर में देश दुनिया में झंडे गाड़ने पर भिवानी को मिनी क्यूबा का नाम मिला। अब इस मिनी क्यूबा के बेटे व बेटियां का शूटिंग में भी दबदबा कायम होने लगा है। लक्ष्य एकेडमी की तीन बेटियों व एक बेटे ने नेशनल लेवल पर मैडल हासिल किए हैं।

India vs Australia World Cup Final: वर्ल्ड कप फाइनल मैच… टीम इंडिया को पीएम मोदी ने दिया ये बड़ा सरप्राइज!

Haryana News
Haryana News: वाह क्या बात है….भिवानी की बेटी का कमाल, आस्ट्रेलिया ने कर दी इतने लाख रुपये की ऑफर

विजेता शूटरों में आशिता पंघाल ने अंडर-19 में आईपीएससी (इंडिया पब्लिक स्कूल कांफ्रेंस) नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड व उसके भाई आशीष पंघाल ने अंडर-17 में ब्रांज मैडल हासिल किया है। वहीं इसी चैंपियनशिप में विधी शर्मा ने अंडर-14 में गोल्ड मेडल जीता है।

वहीं अंडर-19 में केंद्रीय विद्यालय की तरफ से खेलते हुए गोल्ड मैडल विजेता बनी है। अब ये तीनों विजेता शूटर बेटियां स्कूल गेम फडरेशन आॅफ इंडिया की तरफ से अगले महीने भोपाल में आयोजित 10 मीटर एयर पिस्टल चैंपियनशिप में भाग लेंगी। बता दें कि आशिता, आशीष व विधी ने मध्य प्रदेश की तरफ से खेलते हुए ये मैडल हासिल किए हैं। यही नहीं, आशिता मध्य प्रदेश की रेंक के हिसाब से नंबर वन शूटर बन गई है, जो भिवानी के लिए गर्व की बात है। विजेता शूटर आशिता पंघाल, आशीष पंघाल, जिया शेखावत का कहना है कि उनका लक्ष्य एक दिन ओलंपिक खेलों में मेडल जीत कर देश का नाम रोशन करना है। Haryana News