Aadhar Card Update: आधार कार्ड पर आया बड़ा अपडेट, अगर आपने ये काम नहीं किया तो हो जाएगा रिजेक्ट, जानिये…

Aadhar Card Update
Aadhar Card Update: आधार कार्ड पर आया बड़ा अपडेट, अगर आपने ये काम नहीं किया तो हो जाएगा रिजेक्ट, जानिये...

चंडीगढ़ (सच कहूँ नयूज) भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार कार्ड निशुल्क अद्ययनीकरण (अपडेशन) करने की तिथि इस वर्ष 14 दिसम्बर तक बढ़ायी गयी है। यूआईडीएआई के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुये बताया कि आधार कार्ड आॅनलाइन अपडेट करने के लिए धारक को किसी प्रकार के शुल्क की अदायगी नहीं करनी होगी। जिन लोगों ने गत आठ या दस सालों में आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया है, उन्हें इसे अपडेट कराने के लिए रिहायशी प्रमाण पत्र और स्वयं का पहचान पत्र आॅनलाइन अपलोड करना होगा। आधार कार्ड धारक माई आधार पोर्टल से आधार आॅनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। नागरिक आधार कार्ड अपडेट कराते समय इसके तहत अन्य लाभ उठाने के लिए अपना मोबाइल नम्बर भी आधार में अपडेट करें। Aadhar Card Update

Haryana News: वाह क्या बात है….भिवानी की बेटी का कमाल, आस्ट्रेलिया ने कर दी इतने लाख रुपये की ऑफर

सीतारमण की करदाताओं को सुविधा देने की जरूरत पर जोर

वित्त मंत्री सीतारमण ने करदाताओं को सुविधा देने की जरूरत पर जोर देते हुये कहा कि आंध्र प्रदेश के लिए जीएसटी सेवा केंद्रों के माध्यम से बायोमेट्रिक-आधारित आधार प्रमाणीकरण की मंजूरी दे दी गई है। श्रीमती सीतारमण ने आज जीएसटी भवन, तिरूपति सीजीएसटी आयुक्तालय के भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह के अवसर पर वर्चुअल संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि नया जीएसटी भवन कर प्रशासन में बुनियादी ढांचे और दक्षता को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दशार्ता है। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) अध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल ने भूमि पूजन एवं पट्टिका का अनावरण किया। श्रीमती सीतारमण ने भूमि पूजा और बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए सीजीएसटी और सीमा शुल्क विजाग जोन को बधाई दी और जोन को राजस्व कमाई में सकारात्मक रुझान जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।