भिवानी के सिद्धार्थ सांगवान बने लेफ्टिनेंट

lieutenant-Siddharth-Sangwan sachkahoon

बिट्स पिलानी तथा आईआईटी में भी हुआ चयन

  • भारतीय सेना में सेवा को दी प्राथमिकता

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश दुहन)। ‘‘जिंदगी में कुछ पाना हो तो खुद पर ऐतबार रखना, सोच पक्की और कदमों में रफ्तार रखना।’’ कुछ करने की इच्छा शक्ति और जुनून हो तो दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है। इन पंक्तियों को सार्थक कर दिखाया है सेक्टर-13 निवासी सिद्धार्थ सांगवान ने। यह होनहार युवा चार वर्ष के कड़े प्रशिक्षण के उपरांत आईएमए देहरादून से पासिंग आउट परेड करके भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त हुआ है। सिद्धार्थ ने बताया कि अपने प्रथम प्रयास में ही अखिल भारतीय स्तर पर 78वां रैंक प्राप्त करके परीक्षा पास की। उन्होंने बिट्स पिलानी तथा आईआईटी में चयन होने के बावजूद भारतीय सेना में सेवा को प्राथमिकता दी।

सिद्धार्थ मूल रूप से चरखी दादरी जिले के चंदेनी गांव के रहने वाले हैं। इनके पिता अनूप सांगवान राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में एसोसिएट प्रोफेसर, माता श्रीमती अलका सांगवान जूनियर लेक्चरर के पद पर और बड़ा भाई एक मल्टीनेशनल कंपनी में बतौर सीनियर मैनेजर कार्यरत है। सिद्धार्थ अपनी इस सफलता का श्रेय भगवान, माता-पिता, शिक्षकों, एनडीए खड़कवासला व आईएमए देहरादून के अधिकारियों को देते हैं। जिनके आशीर्वाद एवं सहयोग से इस मुकाम पर पहुंचे। सिद्धार्थ युवाओं से आह्वान करते हैं कि खाली हाथ बैठे रहने से कुछ नहीं मिलता, कामयाब होना है तो हमें धूप में तपना होगा, ठंड में ठिठुरना, आग में जलना होगा व कांटों पर चलना होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।