पंजाब में बड़ा पुलिस व प्रशासनिक फेरबदल: 13 जिलों के एसएसपी और छह उपायुक्त बदले

Reshuffle in Punjab sachkahoon

मुख्यमंत्री के गृह जिले संगरूर के एसएसपी और डीसी भी हटाए गए

चंडीगढ़ (अश्वनी चावला)। पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने पुलिस और प्रशासन में बड़ा फेरबदल (Reshuffle in Punjab) किया है। इसमें 13 जिलों के एसएसपी और 6 जिलों के उपायुक्त बदल दिए गए हैं। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री मान के गृह जिले संगरूर के एसएसपी स्वप्न शर्मा और उपायुक्त रामवीर को भी हटा दिया गया है।

पंजाब पुलिस में यह हुई नई तैनाती:

हरजीत सिंह को मोहाली से बदलकर गुरदासपुर का एसएसपी, ध्रुमन निंबले को होशियारपुर से बदलकर मुक्तसर का एसएसपी, अलका मीना को बरनाला से बदलकर मलेरकोटला का एसएसपी, विवेक शील को रोपड़ से हटाकर मोहाली में एसएसपी, नानक सिंह को गुरदासपुर से बदलकर पटियाला में, संदीप गर्ग को पटियाला से बदलकर रोपड़ का एसएसपी, गुलनीत सिंह खुराना को तरनतारन से बदलकर मोगा, चरणजीत सिंह को मोगा से बदलकर फिरोजपुर का एसएसपी, रवजोत ग्रेवाल को मालेरकोटला से बदलकर फतेहगढ़ साहिब में, सरताज चहल को फतेहगढ़ साहिब से बदलकर होशियारपुर में, मनदीप सिद्धू को विजिलेंस ब्यूरो पटियाला से बदलकर संगरूर का एसएसपी, रणजीत सिंह ढिल्लों को एआईजी माइनिंग से बदलकर तरनतारन का एसएसपी नियुक्त किया गया है।

छह उपायुक्त सहित 11 आईएएस अधिकारी बदले

इसके अलावा 11 आईएएस अफसरों की भी ट्रांसफर कर दी गई है। इनमें मानसा के उपायुक्त मोहिंदरपाल को गृह विभाग का स्पेशल सेक्रेटरी लगाया गया है। संगरूर के उपायुक्त रामवीर को रोजगार का डायरेक्टर जनरल लगाया गया है। मोगा के उपायुक्त हरीश नायर को कुमार सौरभ राज की जगह बरनाला का उपायुक्त लगाया गया है। कुमार अमित को सीएम का स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी का चार्ज दिया गया है। बरनाला के उपायुक्त रहे कुमार सौरभ राज को टेक्निकल एजुकेशन का डायरेक्टर लगाया गया है।

बठिंडा के उपायुक्त विनीत कुमार को एग्रीकल्चर का स्पेशल सेक्रेटरी लगाया गया है। तरनतारन के उपायुक्त कुलवंत सिंह को मोगा का उपायुक्त लगाया गया है। मुख्यमंत्री के एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी शौकत अहमद पर्रे को बठिंडा का उपायुक्त लगाया गया है। जितेंद्र जोरवाल अब संगरूर के नए उपायुक्त (Reshuffle in Punjab) होंगे। जसप्रीत सिंह को मानसा का डीसी लगाया गया है। हिंमाशु जैन को एडीसी होशियारपुर से बदलकर सीएम का एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी लगाया गया है। दलविंदरजीत सिंह को कृषि मार्केटिंग बोर्ड का जॉइंट सेक्रेटरी लगाया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।