दिल करदा सतगुरु तैनू कोल बिठा के तकदा रहां…

मंडी जोन में स्पेशल ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित कर सरसा ब्लॉक ने जाहिर की खुशी

सरसा(सच कहूँ/सुनील वर्मा)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आगमन पर डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत खुशी से फूली नहीं समा रही है। हर रोज लाइव पूज्य गुरु जी के अनमोल वचनों को सुन रूहानी ठंडक पा रहे हैं। रविवार शाम को सरसा ब्लॉक की साध-संगत ने शहर के मंडी जोन में ए ब्लॉक स्थित पार्क में स्पेशल ब्लॉकस्तरीय नामचर्चा धूम-धाम व हर्षोल्लास के साथ आयोजित कर पूज्य गुरु जी के आगमन की खुशियों का इजहार किया। इस खुशी के अवसर पर मंडी जोन की साध-संगत की ओर से नामचर्चा पंडाल में विद्युत चलित लड़ियों, दीपमालाओं, रंग-बिरंगे गुब्बारों व डॉ. एमएसजी के नए-नए पावन स्वरुपों से सुंदर डेकोरेशन की गई। इसके अलावा लड्डू बांटकर एक-दूसरे के साथ खुशी सांझा की गई।

स्पेशल ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास कस्तूर सोनी इन्सां ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर व आई हुई समस्त साध-संगत को पूज्य गुरु जी के आगमन की बधाई देकर की गई। इसके पश्चात कविराजों की जोड़ियों ने सुंदर-सुंदर भजनों के माध्यम से सतगुरू की महिमा का गुणगान किया गया। कविराजों ने दिल करदा सतगुरु तैनू कोल बिठा के तकदा रहा…, नूरे जलाल है छा गया, सतगुरु प्यारा आ गया…,पाया है जब से सतगुरु तेरे चरणों में ठिकाना… व रिहा चमक सितारा ई… सहित अनेक भजन बोले। जिसपर साध-संगत ने खुशियां मनाई।

तदुपरांत पवित्र ग्रंथ में से संदीप चुघ इन्सां ने अनमोल वचन पढ़कर सुनाए। जिसे उपस्थित साध-संगत ने एकाग्रचित होकर श्रवण किया। ब्लॉक भंगीदास कस्तूर सोनी इन्सां ने उपस्थित साध-संगत को 142 मानवता भलाई कार्यो में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने साध-संगत को सेवा कार्यो के प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सरसा ब्लॉक को आश्रम में जहां भी सेवा कार्य मिलता है, उसमें बढ़चढ़कर भाग लेना है। अंत में मंडी जोन की ओर से संदीप इन्सां ने आई हुई समस्त साध-संगत का आभार जताया।

एलईडी स्क्रीनों पर चलाए पूूज्य गुरू जी के लाइव वचन

नामचर्चा के दौरान पूज्य गुरु जी के बरनावा आश्रम पधारने पर लाइव आए वचनों को दो बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन पर चलाया गया। जिसे साध-संगत ने बड़े श्रद्धाभाव के साथ श्रवण किया और साध-संगत ने पूज्य गुरु जी के एक-एक वचन को मानने का प्रण लिया।

साध-संगत ने ढोल की थाप पर झूमकर जमकर मचाया धमाल

पूज्य गुरु जी के आगमन की खुशी में ब्लॉक की सेवादार बहन-भाइयों ने नए-नए परिधान पहनकर जागो निकाली और पूज्य गुरु जी द्वारा गाए गए भजनों पर रंग-बिरंगे गुब्बारें हाथों में लेकर व ढोल की थाप पर झूमकर जमकर धमाल मचाया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।