महान शरीरदानी भगतराम इन्सां को नामचर्चा आयोजित कर दी श्रृद्धांजलि

Naamcharcha
Naamcharcha: महान शरीरदानी भगतराम इन्सां को नामचर्चा आयोजित कर दी श्रृद्धांजलि

उकलाना (सच कहूँ /कुलदीप स्वतंत्र)। Naamcharcha: डेरा सच्चा सौदा के महान शरीरदानी भगतराम इन्सां गत दिनों अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करके गत शनिवार सचखंड जा विराजे। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणानुसार उनकी अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए उनके परिवार जनों द्वारा मेडिकल रिसर्च के लिए उनका शरीर दान किया गया। उनकी आत्मिक शांति के लिए उनके निवास स्थान अग्रोहा ब्लॉक उकलाना में शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया। पवित्र नारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा द्वारा ब्लॉक प्रेमी सेवक नरेश इन्सां ने नामचर्चा की शुरूआत की।

नामचर्चा में आसपास के गाँवों व शहर से भारी संख्या में साध-संगत ने शिरकत कर श्रृद्धांजलि दी। साध-संगत द्वारा पवित्र आत्मा का यशगान ” भगतराम इन्सां अमर रहे ” जब तक सूरज चाँद रहेगा भगतराम इन्सां तेरा नाम रहेगा नारों द्वारा किया जा रहा था। डेरा सच्चा सौदा की परम्परा अनुसार पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के वचानुसार भगतराम के परिवारजनों ने दो अति जरूरतमंद परिवारों को राशन भी बांटा। 85 मेंबर संजय इन्सां ने कहा कि भगतराम इन्सां प्रकृति प्रेमी थे और लगभग 50 पौधों की सार संभाल उनका संरक्षण कर करते थे। ब्लॉक प्रेमी सेवक नरेश इन्सां ने कहा कि भगतराम इंसा का अपने सतगुरु पर दृढ़ विश्वास था। Naamcharcha

वे हर समय सेवा के लिए तैयार रहते थे। व्यवहार के नेक व सच्चे थे। प्रेमी सेवक कुलबीर इन्सां व जिम्मेवारों ने उनकी स्मृति में दो पौधे लगाकर उनके प्रकृति प्रेमी होने का अहसास करवाया और नई परम्परा की शुरूवात भी की। इस अवसर संजय इन्सां 85 मेंबर, 85 मेंबर बहन नरेश इन्सां, ब्लॉक प्रेमी सेवक नरेश इन्सां, मास्टर धर्मबीर इन्सां, रमेश इन्सां 85 मेंबर, बहन पुष्पा इन्सां, बहन प्रेम इन्सां, अशोक सिवानी, मांगेराम अग्रोहा, धर्मबीर इन्सां कनोह, पवन इन्सां नंगथला, सूबे सिंह इन्सां 85 मेंबर, नंदलाल इन्सां, संजय इन्सां कुलेरी, भीराराम इन्सां, रवि इन्सां व सैंकड़ों की संख्या में साध-संगत मौजूद रही। Naamcharcha

यह भी पढ़ें:– IPL 2024: आशुतोष शर्मा की बल्लेबाजी को लेकर सूर्यकुमार यादव ने कही ये बड़ी बात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here