बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि 17 तक बढ़ाई

HBSE sachkahoon

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सैकेंडरी एवं सीनियर सैकेंडरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2022 के लिए राजकीय व अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों, स्वयंपाठी, गुरूकुल, विद्यापीठ, पूर्ण विषय, आंशिक अंक सुधार, पूर्ण विषय अंक सुधार, अतिरिक्त विषय से संबन्धित परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन-फार्म भरने की तिथि बिना विलंब शुल्क सहित 14 दिसंबर निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर अब 17 दिसंबर कर दिया गया है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह, उपाध्यक्ष वीपी यादव एवं बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 100 रुपए विलंब शुल्क सहित 18 से 21 दिसंबर, 300 रुपए विलंब शुल्क सहित 22 से 28 दिसंबर तथा एक हजार रुपए विलंब शुल्क सहित 29 दिसंबर 2021 से चार जनवरी तक बोर्ड की वेबसाइट पर दिए लिंक पर आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी समस्या के समाधान हेतु हेल्पलाईन नम्बर 01664-254300 एवं 254309 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।