साढ़े चार लाख की हेरोइन सहित कार सवार युवक व दो महिलाएं गिरफ्तार

Hanumangarh News
35 ग्राम अफीम बरामद, पंजाब का युवक गिरफ्तार

हिसार की स्पेशल टॉस्क फोर्स की टीम ने की कार्रवाई

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। हिसार की स्पेशल टॉस्क फोर्स की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव बहुअकबरपुर के पास कार सवार युवक सहित दो महिलाओं को लाखों की हेरोइन सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को युवक के पास से लगभग साढ़े चार लाख रुपए की हेरोइन मिली।। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। हिसार की स्पेशल टॉस्क फोर्स को सूचना मिली थी कि दिल्ली की तरफ से एक गाड़ी में एक युवक व दो महिलाएं भारी मात्रा में नशीला पदार्थ लेकर हिसार की तरफ आएंगे।

सूचना मिलते ही टीम ने गांव बहुअकबरपुर के पास नाकेबंदी कर वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस को दिल्ली की तरफ से एक होड़ा सिटी गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी को रूकवा युवक व महिलाओं की तलाशी ली तो युवक के पास से एक पैकेट में 535 ग्राम हैरोइन बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग साढ़े चार लाख रुपए बताई जा रही है।

पूछताछ पर युवक की पहचान धमेन्द्र उर्फ देवेन्द्र निवासी पिन्जोखरा जिला भिवानी के रूप में हुई, जबकि महिलाओं की पहचान सोनू निवासी भूना जिला फतेहाबाद व अनिता निवासी जटवाड़ा मोहल्ला बहादुरगढ़ के रूप में हुई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।