चिंताजनक: देश में एक दिन में स्वस्थ होने वालों से अधिक रहे संक्रमण के मामले

Coronavirus

देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.50 फीसदी

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में पिछले दो दिन से कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है और कई दिनों बाद पिछले 24 घंटों के दौरान स्वस्थ होने वाले लोगों की तुलना में संक्रमितों की संख्या अधिक रही। इस बीच बुधवार को 33 लाख 81 हजार 671 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गए। देश में अब तक 36 करोड़ 48 लाख 47 हजार 549 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,892 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ सात लाख नौ हजार 557 हो गया है। इस दौरान 44 हजार 291 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 98 लाख 43 हजार 825 हो गयी है।

यह भी पढ़े – जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

रिकवरी दर बढ़कर 97.18 फीसदी

सक्रिय मामले 784 बढ़कर चार लाख 60 हजार 704 हो गए हैं। इसी अवधि में 817 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख पांच हजार 028 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.50 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.18 फीसदी और मृत्यु दर 1.32 हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 333 बढ़ने के बाद यह संख्या 117869 हो गई है। इसी दौरान राज्य में 8899 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5881167 हो गयी है जबकि 326 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 123857 हो गया है।

Corona Deathsकोरोना अपडेट राज्य

केरल: इस दौरान सक्रिय मामले 3823 बढ़कर 108400 हो गए हैं तथा 11629 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2889186 हो गयी है जबकि 148 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 14108 हो गई है।

कर्नाटक: कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 413 कम होकर 39626 रह गए हैं। वहीं 75 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 35601 हो गया है। राज्य में अब तक 2787111 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु : सक्रिय मामलों की संख्या 401 घटकर 34076 रह गयी है तथा 64 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 33196 हो गयी है। वहीं 2439576 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

आंध्र प्रदेश : सक्रिय मामले 32356 रह गए हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1865956 हो गयी है जबकि 12919 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

पश्चिम बंगाल : कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 620 घटकर 16655 रह गए हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 17850 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1473718 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना : सक्रिय मामले 17 बढ़कर 11472 हो गए हैं, जबकि अब तक 3710 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 613872 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

छत्तीसगढ़ : कोरोना के सक्रिय मामले 13 बढ़कर 5017 हो गए हैं। वहीं 978208 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 13464 हो गई है।

पंजाब : सक्रिय मामले 51 घटकर 1964 रह गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 578865 हो गयी है जबकि 16141 मरीजों की जान जा चुकी है।

गुजरात: सक्रिय मामले 224 घटकर 1969 रह गए हैं तथा अब तक 10072 लोगों की मौत हुई है, वहीं 811988 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।