कानपुर में हीरा कारोबारी के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी

CBI raids on diamond trader's locations in Kanpur

सीबीआई की टीम ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की | CBI raids

कानपुर (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार सुबह (CBI raids on diamond trader’s locations in Kanpur) एक हीरा कारोबारी के ठिकानों पर दिल्ली से आई केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) की टीम ने छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कानपुर के बिरहाना रोड स्थित कल्पना प्लाजा में फ्रॉस्ट इंटरनेशनल प्राईवेट लिमिटेड के सुजय देसाई और उदय देसाई ब्रदर्स हीरा कारोबारी का आफिस है। यहां मंगलवार को दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की।

  • सीबीआई की छापेमारी की कार्रवाई से कल्पना प्लाजा में हड़कम्प मच गया।
  • टीम ने दस्तावेजों के साथ ही कम्प्यूटर, लैपटॉप को खंगाला शुरू कर दिया।
  • सीबीआई ने हीरा कारोबारी के कर्मचारियों से भी सीबीआई की टीम ने पूछताछ की।
  • दिल्ली से आई सीबीआई टीम ने बताया कि अभी कार्रवाई जारी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हीरा कारोबारी द्वारा 14 बैंकों के लगभग 3,635.25 करोड़ रुपये के लोन की वसूली हो रही है।  वसूली को लेकर पिछले दिनों उनकी मुम्बई के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी । और आज कान पुर तक कई संपत्तियों को पहले ही सीज किया जा चुका है।  मामले की जांच सीबीआई के पास है। जिसके चलते ही जांच करने को छापा मारा है।  छापेमारी के दौरान सीबीआई टीम पुलिस बल के साथ कार्यवाही करने पहुंची सीबीआई टीम ने दफ्तर के लैपटॉप,कम्प्यूटर सहित अन्य दस्तावेजों को कब्ज में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।