बच्चों को फ्रुट किट्स व राशन वितरित कर मनाया महारहमोकर्म माह

Maharahmokarma Month sachkahoon

जगाधरी (सच कहूँ/जयमल सैनी)। ब्लॉक के नामचर्चा घर में आज साप्ताहिक नामचर्चा के दौरान 18 जरूरतमंद बच्चों को फ्रुट किट्स व 7 परिवारों को मासिक राशन वितरित कर महारहमोकर्म माह (Maharahmokarma Month) श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत शहरी भंगीदास जतिन इन्सां द्वारा पाक नारा बोलकर व विनती का शब्द लगावाकर करवाई गई।

तत्पश्चात मौके पर उपस्थित कविराज भाईयों ने अपनी मधुर वाणी से भजनों-शब्दों द्वारा साध-संगत को निहाल किया। इसी दौरान भटौली निवासी सलमा इन्सां परिवार द्वारा सात परिवारों को मासिक राशन व 18 बच्चों को फ्रुट किट्स वितरित की गई।

Maharahmokarma Month sachkahoonभटौली निवासी बहन सलमा इन्सां व कृष्ण इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर अमल करते हुए उन्होंने अपनी नेक कमाई में से कुछ अंश निकालकर मानवता भलाई कार्यों में योगदान दिया। कार्यक्रम दौरान साध-सगत को दरबार संबंधी जरूरी सूचनाए दी गई। पूज्य गुरू जी द्वारा जनहित में चलाए जा रहे मानवता भलाई (Maharahmokarma Month) कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया गया।

कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए मालिक से अरदास व सुमिरन किया गया। मौके पर 25 मेंबर ओमप्रकाश इन्सां, हेमचंद इन्सां चनेटी,15 मैंबर अशोक इन्सां खारवन, पवन इन्सां, ललित इन्सां, जतिन इन्सां, रिकू इन्सां, भूपिंद्र इन्सां, कृष्ण इन्सां भटौली, संजीव इन्सां बुड़िया, अमरनाथ इन्सां, आशु इन्सां खारवन, हिना इन्सां भटौली, स्वीटी इन्सां व जरूरमतंद परिवार सहित अन्य साध-संगत उपस्थित रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।