हमसे जुड़े

Follow us

13.7 C
Chandigarh
Monday, January 19, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा हिसार की बेटी...

    हिसार की बेटी ने रचा इतिहास, देश में खुशी का मौहाल, हिसार में बंटे लड्डू

    मुक्केबाज स्वीटी बूरा के घर में मना जश्न

    हिसार (सच कहूँ न्यूज)। विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शनिवार को स्वर्ण पदक जीतने पर हिसार (Hisar) की बॉक्सर स्वीटी बूरा के घर में जीत का जश्न मनाया गया।

    यह भी पढ़ें:– Mann Ki Baat: नवरात्रों पर नारी शक्ति का जलवा, देश की बेटियां ला रही गोल्ड

    स्वीटी की मां सुरेश कुमारी ने रविवार को बताया कि जब स्वीटी का फाइनल मुकाबला (81 किलोग्राम भार वर्ग में चीन की बॉक्सर के साथ जो स्वीटी ने 4-1 से जीता) चल रहा था तो वह पूरा समय पूजा में लगी रहीं। उन्होंने कहा कि जब स्वीटी आएगी तो वे उसे चूरमा खिलाकर मुंह मीठा करवाएंगी। सुरेश कुमारी ने बताया कि बेटी की जीत के लिए उन्होंने नवरात्रे रखे थे। स्वीटी (Saweety Boora) के पिता महेंद्र सिंह बूरा ने बताया कि जाने से पहले स्वीटी ने कहा था, ‘पापा मैं गोल्ड लेकर आऊंगी। और मैच जीतने के बाद फोन कर बताया कि उसने अपपना वादा पूरा किया। परिजनों ने बताया कि मुकाबले के दिन यानी शनिवार को स्वीटी को बुखार था लेकिन वह लड़ी और जीती। उन्होंने बताया कि स्वीटी की तबियत अब भी खराब है लेकिन अभी उसकी वापसी निश्चित नहीं है क्योंकि अब भी उसकी गेम चल रही है।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here