सदर विधायक प्रदीप चौधरी एवं डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह ने 02 एम0वी0यू0 वाहनों का फीता काटकर शुभारंभ एवं फ्लैग ऑफ किया गया

बुलन्दशहर (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर प्रदेश में आकस्मिक पशु चिकित्सा सेवाओं को टोल फ्री नम्बर 1962 के माध्यम से पशुपालकों के द्वार पर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना establishment and strengthening of veterinary hospitals and dispensaries (ई0एस0वी0एच0डी0) के अंतर्गत मोबाइल वेटरिनरी यूनिट आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में शुभारंभ/फ्लैग ऑफ किया गया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एनआईसी में किया गया जिसमें डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह, विधायक सदर प्रदीप चौधरी, डीडीओ सुभाष नेमा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आंनद कुमार सहित पशु पालन विभाग के अधिकारियो द्वारा देखा गया।

यह भी पढ़ें:– बुलंदशहर में हत्या के मामले में दो को उम्रकैद

उत्तर प्रदेश सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस (Mahatvakankshi Yojana) योजना के अंतर्गत प्रदेश की 05 करोड़ 20 लाख पशु संख्या के दृष्टिगत (प्रतिब01 लाख पशुओं की संख्या के सापेक्ष 01 वाहन) कुल 520 वाहन पशु सेवाओ के लिए संचालित किए जाएंगे। टोल फ्री नंबर 1962 पर पशुपालकों की कॉल एक्जीक्यूटिव के द्वारा रिसीव करने के उपरांत कॉल को पशु चिकित्साविद द्वारा विश्लेषण किया जाएगा। विश्लेषण करने पर बीमारी की गंभीरता/आकस्मिकता के अनुसार एम0वी0यू0 भेजी जाएगी अथवा टेलीमेडिसिन सलाह उपलब्ध करायी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ई0एस0वी0एच0डी0 योजना के अंतर्गत मोबाइल वेटरिनरी यूनिट के शुभारंभ करने के उपरांत जनपद बुलंदशहर के लिए 13 वाहन आवंटित किए गए हैं।

कार्यक्रम के उपरांत विधायक सदर प्रदीप चौधरी एवं डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह ने 02 एम0वी0यू0 वाहनों का फीता काटकर शुभारंभ एवं फ्लैग ऑफ किया गया। बताया गया कि जनपद में एम0वी0यू0 वाहनों का संचालन जिकित्जा हेल्थ केयर एजेंसी के द्वारा संचालित किया जाएगा। पशु पालन विभाग को निर्देशित किया गया कि पशु पालकों द्वारा टोल फ्री नम्बर 1962 पर सूचना देने के उपरांत पशु में बीमारी का विश्लेषण करने के उपरांत आवश्यकता अनुसार तत्काल उपचार उपलब्ध कराया जाए। इस अवसर पर सभी उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी एवं एजेंसी के शंकर सिंह उपस्थित रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।