कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय, रोहतक द्वारा एचएसआईआईडीसी, रोहतक में ‘एक तारीख-एक घंटा’, स्वच्छता अभियान का आयोजन

Rohtak News

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। केंद्र सरकार (Central Government) के स्वच्छता पखवाड़ा-स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) 2023 के अंतर्गत देश भर में 1 अक्टूबर 2023 को सुबह 10 बजे एक व्यापक स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। यह आयोजन महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर उन्हें श्रद्धांजलि के रूप में ‘एक तारीख-एक घंटा’नाम से आयोजित किया गया। Rohtak News

उक्त क्रम में श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के रोहतक स्थित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा एचएसआईआईडीसी, रोहतक में जनसाधारण के नेतृत्व में 1 अक्टूबर 2023 को सुबह 10 बजे एक व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में आस पास की फैक्ट्रियों के नियोक्ताओं और कर्मचारियों ने स्वैच्छिक रूप से भाग लिया और एचएसआईआईडीसी, रोहतक में सफाई की। अभियान के तहत एचएसआईआईडीसी, रोहतक के मुख्य मार्ग और भीतर की सफाई की गयी। सफाई अभियान के अंतर्गत वभिन्न मार्गों की सफाई की गयी और कचरे को हटाया गया इसके अतिरित्क्त लटकते बिजली के तारों को भी हटाया गया। इस अभियान में जन साधारण के अतिरिक्त एचएसआईआईडीसी के नियोक्ताओं द्वारा भी श्रमदान किया गया। Rohtak News

स्वच्छता अभियान में श्री जय प्रकाश कौशिक, सदस्य क्षेत्रीय समिति, हरियाणा, श्री कृष्ण सहरावत, नगर पार्षद, श्री सुरेश किराड़ नगर पार्षद, श्रीमती निधि सिंह, क्षेत्रीय आयुक्त, श्री नरेंदर कुमार सहायक भविष्य निधि आयुक्त, श्री कपिल आनंद, नोडल अधिकारी ने सक्रिय श्रमदान करके अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। श्री नरेंदर कुमार, सहायक आयुक्त द्वारा अभियान में भाग लेने वाले सभी स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया तथा श्री कृष्ण सहरावत, नगर पार्षद, श्री सुरेश किराड़ नगर पार्षद द्वारा अभियान का विधिवत आरम्भ किया गया I श्रीमती निधि सिंह, क्षेत्रीय आयुक्त द्वारा इस मौके पर अपील की गयी कि हम एकल यूज़ प्लास्टिक की वस्तुओं का बहिष्कार करे और विकल्प के रूप में जूट और कपडे के थैलों का उपयोग करें। Rohtak News

श्री जय प्रकाश कौशिक, सदस्य क्षेत्रीय समिति ने कहा कि ऐसे अभियान आयोजित करने से सफाई की प्रेरणा मिलती है उन्होंने कहा कि हमें स्वच्छता की आदत डालनी चाहिए ताकि यह एक दिन का अभियान ना रह कर हमारी रोजमर्रा की दिनचर्या में शामिल हो। श्री कृष्ण सहरावत, नगर पार्षद ने बताया कि वह सक्रिय रूप से स्वच्छता के अभियानों में भाग लेते है व अपने वार्ड में हर सप्ताह सफाई अभियान चलाते है जिसमे वह खुद भी शामिल हो कर वार्ड की सफाई करतें है I श्री सुरेश किराड़ नगर पार्षद ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सभी अपने घर व कार्यस्थल की सफाई करेंगे तो न केवल देश व् प्रदेश स्वच्छ होगें अपितु कई तरह की बिमारियों से भी मुक्ति मिलेगी।

अभियान के अंत में क्षेत्रीय आयुक्त द्वारा सभी जन साधारण के सहयोग और भागीदारिता की प्रशंसा की गयी और कार्यालय, संगठन और श्रम मंत्रालय की ओर से सबका धन्यवाद किया गया। मौके पर श्री कपिल आनंद, नोडल अधिकारी, श्रीमती रचना बजाज और कमल शर्मा, पर्वर्त्तन अधिकारी, श्री नरेन् दास ,ललित कुमार, जितेंदर सिन्हा और गणेश कपूर उपस्थित रहे। Rohtak News

यह भी पढ़ें:– Termites In Home: घर की दीवारों में दीमक से है दिक्कत, तो इन घरेलू नुस्खों से पा सकते हैं राहत