दूध व घी की डायरियों पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी

CM Flying Raids sachkahoon

आमजन की सेहत से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : एसआई

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी में दूध व घी की डेयरी व दुकानों पर उस समय हड़कंप मच गया, जब सीएम फ्लाइंग (CM Flying Raids) ने एक के बाद कई जगह मिलावटखोरी को लेकर छापेमारी की। डीएफएसओ की टीम के साथ की गई छापेमारी के बाद सैंपल लिए गए और इन सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि सीएम फ्लाइंग को शिकायत मिली थी कि शहर में कई जगह मिलावटी दूध व घी बेचा जा रहा है।

जिसको लेकर सीएम फ्लाइंग ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी की टीम के साथ शहर में दूध व घी की डेयरी व दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर सैंपल भरे। इस दौरान घी व दूध बेचने वालों में हड़कंप मच गया। सीएम फ्लाइंग (CM Flying Raids) के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने कहा कि शहर में कैमिकल व यूरिया की मिलावट से दूध व घी तैयार कर बेचने की शिकायत मिली थी। जिसके आधार पर मिलावटखोरों के खिलाफ शिकंजा कंसने के लिए ये छापेमारी की गई है।

उन्होंने कहा कि आमजन की सेहत से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं डीएफएसओ (जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी) हर्ष कुमारी ने कहा कि 4-5 जगह से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।