पूज्य गुरु जी द्वारा बसाये गए गांव ने कर दिया कमाल, जल्दी पढ़े

पूर्ण नशा मुक्त गांव शाह सतनाम जी पुरा जिला प्रशासन से हुआ पुरस्कृत

  •  डीसी व एसपी ने सरपंच चरणजीत सिंह इन्सां को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे ‘नशा मुक्त सरसा, नशा मुक्त भारत’ कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सीडीएलयू में एक जागरुकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्ण नशा मुक्त गांव, लोगों का नशा छुड़ाने और नशा मुक्त अभियान में सराहनीय योगदान के लिए जिला प्रशासन की ओर से शाह सतनाम जी पुरा ग्राम पंचायत को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें:–  हार्ट अटैक पर पूज्य गुरु जी के स्पेशल वचन

शाह सतनाम जी पुरा के सरपंच चरणजीत सिंह इन्सां को उपायुक्त उपायुक्त पार्थ गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने सम्मानित किया। इसके अलावा कार्यक्रम में गांव की पंच मीना व आशा वर्कर धीरज बाला को भी जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन, अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद शर्मा, सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) यश जालुका, एएसपी दीप्ति गर्ग, जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बतरा, जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि हमारे जवान सरहद पर देश की रक्षा के लिए पूरी सजगता से तैनात रहते हैं। ठीक उसी प्रकार समाज में नशा रुपी दुश्मन के खिलाफ हर नागरिक को सैनिक बनकर लड़ना होगा। नशा हमारी नस्ल को बर्बाद कर रहा है। हर व्यक्ति प्रण लें कि वो न तो नशा करेंगे व न ही करने देंगे।पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने अपने संबोधन में कहा कि नशा के खिलाफ एकजुटता जरुरी है, इस लड़ाई में नागरिक जिला एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। प्रशासन जिला को नशा मुक्त करने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है। जो लोग नशा छोड़ चुके हैं, वे आगे आकर अपने अनुभव समाज में सांझा करें, ताकि दूसरे लोग जो नशा करते हैं, उनसे प्रेरित होकर नशा छोड़ सकें।

शाह सतनाम जी पुरा के सरपंच चरणजीत सिंह इन्सां ने कहा कि उनका गांव पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए पूर्ण रूप से नशा मुक्त है। उनकी ग्राम पंचायत आस-पास के गांवों में डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाई जा रही डेप्थ मुहिम के तहत लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित कर रही है। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित करने पर प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें आगे से और अधिक गति के साथ लोगों का नशा छुड़वाने के लिए प्रेरित करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में भी शाह सतनाम जी पुरा की पूरी ग्राम पंचायत प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जिला सहित पूरे देश को नशा मुक्त बनाने में पूरा सहयोग देगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।