हार्ट अटैक पर पूज्य गुरु जी के स्पेशल वचन

Heart attack

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व आदरणीय ‘रूह दी’ हनीप्रीत इन्सां गत 25 नवंबर को शाह सतनाम जी आश्रम, बरनावा (उत्तर प्रदेश) से आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से आॅनलाइन रूबरू हुए। इस दौरान पूज्य गुरु जी ने आमजन द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया।

सवाल: आज कल काफी सेलेब्रिटीज को जिम करते हुए हार्ट अटेक आ रहा है, पिछले तीन (Heart attack ) महीनों में काफी ऐसे केस आ चुके हैं। क्या ये जिम ज्यादा करने से हैं या जिम के प्रोटीन से?
पूज्य गुरु जी का जवाब:  स्टेरॉयड  लेना या कुछ ऐसा केमिकल बॉडी में ले जाना जो थिकनेस लाते हैं। कहीं न कहीं वो कारण बनते हैं। आदमी सोचता है कि मैं जल्दी से मसल्स बना लूं। अगर नॉरमल डाइट ली जाए, दालों में बहुत प्रोटीन है, पनीर अच्छा है और इसी तरह सोयाबीन में भी बहुत प्रोटीन है। अगर हम उनका इस्तेमाल करें तो जो आप चाहते हैं वो भी हासिल कर लेंगे और इन से भी बचा जा सकता है। लेकिन इसके लिए चैकअप करवाना भी जरूरी है। खानपान, आपका रहन सहन सब निर्भर करता है आपके ऊपर। आप अपने शरीर की सुनें, जैसा वो कहता है अगर आप करने लग जाएंगे तो बीमार कम होंगे। और जो ये चीजें हो रही हंै, कहीं न कहीं दवाइयों का ओवरडोज भी हो सकता है। आपका ज्यादा बैठा रहना भी हो सकता है।

सवाल: गुरु जी हम दीया जलाते हैं और घर से क्लेश भाग गया।
पूज्य गुरु जी का जवाब: आप दीया जलाते हैं और रोशनी ने आपके घर में जो अंधकार था, लड़ाई झगड़े का उसको दूर कर दिया। ये बहुत ही खुशी का बात है। इसी लिए तो पुराने समय में कहा जाता था कि आप हवन करें या यज्ञ करें उसका मतलब ही ये ही था।
सवाल: गुरु जी आजकल आॅनलाइन धोखाधड़ी बहुत बढ़ गई है। कुछ लोग पर्सनल अकांउट हैक कर लेते हैं और काफी बड़ी राशि चोरी कर लेते हैं। इससे कैसे बचा जाए?
पूज्य गुरु जी का जवाब: सावधानी ही इसका हल है। और कोई तरीका तो हो नहीं सकता। बाकी आप किसी एक्सपर्ट से पूछें कि आप कैसे इस चीज को रोक सकते हैं। तो ये इसके स्पेशलिस्ट ही आपको बता सकते हैं। पर हमारे ख्याल से सावधान रहना चाहिए। पहले चोरियां रात को आकर लोग करते थे, अब फोन में जाकर लोग कर रहे हैं। चोरी का भी स्टाइल बदल गया है। हाईटेक हो गया है। तो उससे बचने के लिए आप को भी हाईटेक होना पड़ेगा। सावधान होना जरूरी है।
सवाल: गुरु जी, ग्राउंड वाटर पीने योग्य नहीं है, बहुत शोरा भी है नहर का पानी हर जगह नहीं है क्या करें?
पूज्य गुरु जी का जवाब: आप चैक करें, सार्इंटिस्टों ने इसके लिए काफी चीजें तैयार कर रखी हैं। कुछ न कुछ फिल्टर होंगे, आप सर्च करेंगे तो आपको मिल जाएंगे।

अनेक समाज सुधार कार्य कर पूज्य गुरु जी सुनारिया लौटे

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।