दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे

दोनों पक्षो के आधा दर्जन से अधिक घायल

  • मामले की जांच में जुटी पुलिस

सहारनपुर (सच कहूँ/तारिक़ सिद्दीक़ी) सहारनपुर के रामपुर मनिहारान में एक ही समुदाय के दो पक्षों में हुए झगड़े में दोनों पक्ष के करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।दो युवकों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।घटना थाना क्षेत्र के गांव जगरौली की है।जहां एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर बाहरी व्यक्तियों के साथ घर में घुसकर महिलाओं से अभद्रता करने वह मारपीट करने का आरोप लगाया है। जबकि दूसरे पक्ष ने भी पहले पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार देर शाम गांव के ही रणजीत,अंकुर बाहरी युवकों के साथ नेत्रपाल के घर मे घुस गए। और महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें:–  महिलाओं को झटका अभी नहीं मिलेंगे 1 हजार रुपये महीना

शोर सुनकर बीच बचाव को आए पड़ोसियों को भी चोट आई है।ग्रामीणों को आता देख बाहरी युवक भाग खड़े हुए।इसी बीच भागते समय एक बाइक वही छूट गई।जिसे ग्रामीणों ने पुलिस के सुपुर्द कर दी।दोनों पक्षो की ओर से एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए रात में ही तहरीर दी गई थी। पुलिस मामले कि जांच पड़ताल में जुटी थी कि शुक्रवार को एक बार फिर उस समय मामला गरमा गया। जब नेत्रपाल पक्ष का अजय अपनी बहन को एग्जाम दिलाने के लिए स्कूल लेकर जा रहा था। तभी रणजीत पक्ष के चार पांच युवकों ने कुछ बाहरी युवकों के साथ उसकी बाइक रोककर उसकी बहन से अभद्रता की। जिसका विरोध करने पर अजय के साथ जमकर मारपीट की गई।

जिसमें लड़की को भी चोट आई है।घटना के बाद दहशत के चलते युवती का इतिहास का पेपर भी छूट गया। आरोप है कि इस वारदात के कुछ देर बाद रणजीत पक्ष ने नेत्रपाल के घर पर लाठी-डंडे से लैस होकर चढ़ाई कर दी। जिसमें दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।मामले में एक पक्ष के तीन महिलाएं व चार पुरुष घायल हो गए।जिनमे अजय व शिवम को हायर सेंटर रेफर किया गया है।जबकि दूसरे पक्ष के चार युवक घायल हो गए।जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में मारपीट की वीडियो भी सामने आई है।जिसमे लाठी डंडे लेकर कुछ लोग हमला करते हुए दिखाई दे रहे है। कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। दोषियों को किसी सूरत बख्शा नहीं जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।