कैराना में सभासद अधिवक्ता शगुन मित्तल को पितृ शोक

Kairana News
बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ता एवं नगरपालिका के निर्वाचित सभासद शगुन मित्तल के पिता के आकस्मिक निधन पर कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई।

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। बार एसोसिएशन कैराना (Kairana) के अधिवक्ता एवं नगरपालिका के निर्वाचित सभासद शगुन मित्तल के पिता के आकस्मिक निधन पर कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। वह 64 वर्ष के थे। कस्बे के मोहल्ला सरावज्ञान निवासी शगुन मित्तल एडवोकेट वार्ड संख्या-15 से निर्वाचित सभासद है। न्यायिक विभाग से सेवानिवृत्त उनके पिता प्रदीप मित्तल(64) का मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया। Kairana News

वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन की सूचना से कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं, सभासद पिता के आकस्मिक निधन पर नगर पालिका परिषद के सभागार कक्ष में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें दो मिनट का मौन धारण करके मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस दौरान, कर अधीक्षक शाकिर हुसैन, कार्यालय अधीक्षक जैगम हुसैन, लेखाधिकारी राकेश कुमार, जलकल लिपिक तासीम अली, सफाई लिपिक रविंद्र कुमार, गृहकर लिपिक इनाम हसन, प्रकाश लिपिक मोहम्मद असलम, विपुल पंवार, कहकशां, रविकांत, वसीम अहमद, शहजाद अली, राजकुमार, अबसार अहमद, इकबाल हसन व शाहिद हसन सहित आदि पालिकाकर्मी मौजूद रहे।

नपा अध्यक्ष शमशाद अहमद तथा ईओ इंद्रपाल सिंह ने भी पालिका सभासद शगुन मित्तल के पिता के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। वहीं, बार एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष ठाकुर राजेन्द्र प्रसाद व महासचिव आलोक चौहान समेत समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगणों तथा न्याय विभाग के अधिकारी एवं कर्मियों के साथ-साथ पालिका के पूर्व चेयरमैन हाजी अनवर हसन व मो. राशिद, व्यापार मंडल कैराना के अध्यक्ष विपुल कुमार जैन तथा सपा विधायक नाहिद हसन सहित पालिका के सभासदगण, समाजसेवियों एवं गणमान्य लोगों ने भी गहरा दु:ख प्रकट किया है।

यह भी पढ़ें:– जुआ खेलने से मना करने पर ग्रामीण को मारपीट कर किया घायल, जांच में जुटी पुलिस