केजरीवाल सरकार ने किया दस हजार करोड़ रुपए का बिजली घोटाला

Congress

कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार पर लगाया घोटाले का आरोप कहा- (Congress)

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली में सत्ता आने पर 600 यूनिट तक बिजली (Congress) फ्री करने के वादे को दोहराते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने मंगलवार को राजधानी में बिजली की खरीद.बिक्री में दस हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया और इस पूरे मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) से जांच कराने की मांग की है। चोपड़ा ने पूर्व ऊर्जा मंत्री हारुन युसूफ और प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा के साथ आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा जिस तरह से डिस्काम घोटाला हुआ है इसकी सच्चाई सामने लाने के लिए सीबीआई से जांच जरुरी है।

उन्होंने कहा कि 8532 करोड़ रुपए की सब्सिडी डिस्काम को दी गई जबकि आम आदमी पार्टी(आप) ने अपने घोषणा पत्र में ट्रांसको को सब्सिडी दिए जाने की बात की थी फिर डिस्काम को क्यों दी गई । सब्सिडी सीधे उपभोक्ताओं के खाते में क्यों नहीं दी गई।उन्होंने कहा कि केजरीवाल की सरकार ने पौने पांच साल के दौरान बिजली उपभोक्ताओं पर तरह.तरह के प्रभार लगाकर 8900 करोड़ रुपए गलत तरीके से वसूले और अब चुनाव नजदीक आने पर 200 यूनिट तक मासिक खपत वाले उपभोक्ताओं को बिजली फ्री देकर वाह वाही लूटना चाह रही हैं ।

  • सब्सिडी सीधे उपभोक्ताओं के खाते में क्यों नहीं दी गई
  • श्री चोपड़ा ने कहा कि यदि इस बार दिल्ली के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीतती है
  • और उसकी सरकार बनी तो 600 यूनिट तक बिजली फ्री दी जायेगी ।
  • यही नहीं 200 यूनिट मासिक खपत वाले छोटे कारोबारियों और किसानों को ट्यूबवैल के लिए भी विद्युत मुफ्त मिलेगी ।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।