अडानी मुद्दे पर पदार्फाश रैलियां आयोजित करेगी कांग्रेस

Gautam Adani

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस ने कहा है कि अडानी समूह को जनता का पैसा देकर सरकार ने लोगों के साथ धोखा किया है और इसके खिलाफ पार्टी जिला, ब्लॉक एवं प्रदेश स्तर पर पदार्फाश रैलिया आयोजित की जाएगी। कांग्रेस के प्रभारी महासचिव संगठन के सी वेणुगोपाल ने रविवार देर रात यहां एक बयान में कहा कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने मोदी सरकार की नीतियों की पोल खोली है कि किस तरह से गहरे आर्थिक संकट के समय देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अडानी समूह को बेचा गया और स्टेट बैंक तथा एलआईसी जैसे बड़े सार्वजनिक संस्थानों को अडानी समूह में निवेश करने के लिए मजबूर कर गरीब तथा मध्यम वर्ग के लोगों के करोड़ों रुपये की बचत को खतरे में डाला गया है।

उन्हीने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को संसद, मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से उठाती रही है। हाल ही में 17 फरवरी को 23 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गईं और अब इस मुद्दे को सीधे जनता के बीच ले जाने का फैसला किया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि अब सभी प्रदेश कांग्रेस समितियो को जिला स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने को कहा गया है जिसमें राज्य के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मीडिया को संबोधित करेंगे।

उनका कहना था कि पूरे देश में 6 से 10 मार्च तक सार्वजनिक बैंकों और एलआईसी के कार्यालयों के सामने ब्लॉक स्तर पर आंदोलन कर सभी जिला मुख्यालयों पर पदार्फाश रैलियां आयोजित की जाएंगी। मार्च 13 को राज्य मुख्यालयों पर ‘चलो राजभवन’ मार्च का आयोजन किया जाएगा। अप्रैल में राज्यों की राजधानियों में पदार्फाश रैलियों का आयोजन होगा जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष शमल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और अन्य राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।