कांग्रेसियों ने निकाली महंगाई की बारात

Congressmen took out the procession of inflation

गुरुग्राम (सच कहूँ ब्यूरो)। देश में बढ़ती महंगाई पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव के नेतृत्व में अनोखा प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान गुरुग्राम के शिव मूर्ति चौक से सदर बाजार होते हुए घंटेश्वर मंदिर तक महंगाई की बारात निकाली गई।

बारात में ठेले पर मोटरसाइकिल और गैस सिलेंडरों को रखकर उस पर प्याज और टमाटरों की माला पहनाई गई। इस प्रदर्शन में काफी कांग्रेसी कार्यकर्ता और सदर बाजार के व्यापारी शामिल हुए। इस मौके पर पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने कहा कि आज जनता बढ़ती महंगाई से कराह रही है। डीजल, पेट्रोल और गैस के दाम रोजाना बढ़ रहे हैं।

स्थिति अब बेकाबू हो रही है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज उन्हीं लोगों की सरकार है, जो लोग कांग्रेस की सरकार होने पर महंगाई का रोना रोते थे। आज भाजपा के सभी दावे धरे के धरे रह गए हैं। केन्द्र में मोदी की सरकार आने से पहले अच्छे दिन के वादे, किसानों की उपज के भाव डबल करने के वादे, आमदनी दोगुनी करने के वादे, युवाओं को रोजगार देने के वादे सब झूठे साबित हुए।

सबसे बड़ा झूठ तो देश से महंगाई खत्म करने का वादा रहा है। आज डीजल, पेट्रोल और गैस के दाम बढ़ने से सभी खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं। आज भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों ने जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया है। प्रदर्शन में रोहतास बेदी, सुधीर चौधरी, रश्मि शर्मा, निर्मल यादव, प्रेमलता, प्रियंका राजपूत, गीता सिंह, योगेंद्र सिंह, अशोक टांक, नरेंद्र कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।