सरसा वासियों के लिए खुशखबरी, मिलने जा रही है ये सौगात

Dushyant Chautala sachkahoon

-सरसा में शीघ्र शुरू होगा मेडिकल कॉलेज का निमार्ण: दुष्यंत

सरसा (वार्ता) हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सिरसा में मेडिकल कॉलेज निर्माण के टेंडर हो चुके हैं, जिस पर जल्द ही निर्माण की कार्रवाई शुरू की जाएगी। इसके अलावा शहर में पार्किंग की समस्या के निवारण के लिए मॉडल तैयार किया गया है, जिसमें दो पुराने सरकारी स्कूलों व एक पुलिस थाना भवन जो कि कंडम हो चुके हैं, को मिलाकर बाजार में पार्किंग प्रोजेक्ट की योजना तैयार की गई है। नगर परिषद संबंधी विभिन्न मांगों व समस्याओं के समाधान को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मंगलवार को सिरसा शहर में अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान विभिन्न प्रतिष्ठानों में आयोजित जलपान समारोह के दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। दुष्यंत चौटाला को उनके समर्थकों ने पगड़ी व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। उन्होंने नागरिकों की जनसमस्याएं भी सुनी। इस दौरान उनके साथ जजपा के जिलाध्यक्ष सर्वजीत मसीतां,हरी सिंह भारी,पार्टी प्रवक्ता तरसेम मिढ़ा भी थे।

लगभग सात हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में भेजे जा चुके हैं

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार का फोकस है कि फसल खरीद प्रक्रिया समय पर पूर्ण हो, अबतक प्रदेशभर की मंडियों से 57 प्रतिशत लिफ्टिंग हो चुकी है और 27 लाख मीट्रिक टन गेहूं हमारे गोदामों में पहुंच चुका है। लगभग सात हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में भेजे जा चुके हैं जिसमें लगभग 6200 करोड़ रुपये गेहूं तथा लगभग साढ़े 800 करोड़ सरसों के शामिल हैं। हमारा प्रयास है कि इस सप्ताह के अंत तक शेष लिफ्टिंग के कार्य को भी पूरा किया जाए तथा किसानों को शेष लगभग 4200 करोड़ रुपये भारत सरकार की हिदायतों के अनुसार उनके खाते में भेज दिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी आढतियों व किसानों का खरीद प्रक्रिया में सहयोग के लिए उनका धन्यवाद भी किया। उप मुख्यमंत्री के भ्रमण को नगर परिषद के चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

हरियाणा व कर्नाटक की ग्रॉथ रेट में वृद्धि

उपमुख्यमंत्री ने पत्रकारों द्वारा जीएसटी कलेक्शन में पूछे गए सवाल पर भारत सरकार द्वारा जारी आंकड़ों पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा की ग्रॉथ रेट 16 प्रतिशत से बढ़कर 22 प्रतिशत हुई है। हरियाणा व कर्नाटक की ग्रॉथ रेट में वृद्धि हुई है। इससे सिद्ध होता है कि हरियाणा सरकार द्वारा किए गए बदलाव के कारण टैक्सेशन स्ट्रक्चर काफी मजबूत हुआ है। हिसार एयरपोर्ट के संबंध में उपमुख्यमंत्री ने बताया कि अंक्टूबर माह के अंत तक लेंडिंग व अन्य व्यवस्थाएं कर दी जाएगी, आरसीएम में हिसार एयरपोर्ट को कवर किया गया। रिजनल कनेक्टिविटी में जो भी बोलीदाता आएंगे, उस आधार पर ही फ्लाईट शुरू की जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने 2024 चुनाव के संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि वे राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। जननायक जनता पार्टी अपने संगठन को मजबूत कर रही है और लोगों को संगठन से जोड़ा भी जा रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।