पाइप लाइन लीकेज से सप्लाई हो रहा दूषित पानी, सोया विभाग

Pipeline sachkahoon

जलभराव से सड़क में बना गहरा गड्ढ़ा, लोगों में फै ला रोष

  • पाइप लाइन लीकेज से हजारों लीटर पानी हर रोज हो रहा बर्बाद

भूना (सच कहूँ न्यूज)। पेयजल पाइप लाइन(Pipeline) के जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से जहां व्यर्थ में पेयजल बर्बाद हो रहा है। लंबे समय से पाइप लीकेज होने से दूषित पानी की सप्लाई घरो में हो रही है। वहीं मुख्य सड़क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव दहमान बस स्टैंड के नजदीक पाइप लाइन लीकेज से सड़क में गहरा गड्ढ़ा हो चुका है। इससे वाहन चालकों का काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने जन स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकरियों से लीकेज ठीक करवाने के लिए दर्जनों बाद शिकायत दे चुके हैं।

मगर समस्या का समाधान नहीं हुआ जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है। दहमान निवासी विजेंद्र सिंह दहिया, ईश्वर सिंह, कृष्ण कुमार, लीलू राम, बंता सिंह, राकेश कुमार, तरुण सिंह, देवा सिंह, कार्तिक आदि ग्रामीणों ने बताया कि श्मशान भूमि की सड़क के साथ पेयजल पाइपलाइन पिछले लंबे समय से जगह-जगह से लीकेज है। जिसका पूरा पानी बस स्टैंड से गांव की मुख्य सड़क पर जलभराव हो रहा है। पाइप लीकेज से जहां पानी की बबार्दी हो रही है वहीं दूषित पानी भी घरों में सप्लाई हो रहा है। इसके अतिरिक्त मुख्य सड़क जलभराव के कारण पूरी तरह से टूट चुकी है।

कई बार अधिकारियों को दी जा चुकी शिकायत

ग्रामीणों ने उपरोक्त समस्या समाधान के लिए कई बार जन स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायत अधिकारियों को भी अवगत करवाया जाता रहा है। किंतु समस्या पिछले कई महीनों से ज्यों की त्यों बनी हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि पेयजल सप्लाई दूषित होने से ग्रामीण काफी संख्या में विभिन्न बीमारियों की चपेट में भी आ चुके हैं। क्योंकि दूषित पानी से काला पीलिया, उल्टी दस्त व बुखार सहित कई बीमारियों से दहमान वासी काफी संख्या में पीड़ित हैं। ग्रामीणों में पेयजल सप्लाई की लीकेज पाइप को ठीक करने तथा टूटी हुई सड़क का सुधार करने की गुहार लगाई है।

क्या करते हैं एसडीओ ओमप्रकाश

जन स्वास्थ्य विभाग के उप मंडल अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि दहमान में पेयजल सप्लाई की पाइप लाइन लीकेज से संबंधित उनके पास कोई लिखित व मौखिक शिकायत नहीं आई है। जल घर में कर्मचारियों को इसकी सूचना देनी चाहिए थी। क्योंकि यह गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि बुधवार को ही लीकेज पाइप लाइन को ठीक करके समस्या का समाधान किया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।