देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 63 हजार के करीब, 2109 लोगों की मौत

Coronavirus in India

देश के चार राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 41 हजार के पार (Corona in India )

नई दिल्ली (एजेंसी)। महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और तमिलनाडु में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है। इन चारों राज्यों में इस संक्रमण के कुल 41101 मामले दर्ज किये गये हैं तथा 1368 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवर सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में कोविड-19 से अब तक 62939 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 2109 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 19358 लोग इससे ठीक हुए हैं। देश में कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है और इसके कारण राज्य की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।

  • महाराष्ट्र में 20228 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं
  •  779 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • वहीं 3800 लोग इस संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं।

सभी जरूरी एहतियात बरतें फैक्ट्री और उद्योग: गृह मंंत्रालय

आन्ध्र प्रदेश के विशाखापतनम में गैस रिसाव की घटना को गंभीरता से लेते हुए केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने पूर्णबंदी के बाद काम काज शुरू करने वाली औद्योगिक इकाईयों और फैक्ट्रियों से सभी जरूरी एहतियात बरतने और दिशा निदेर्शों का सख्ती से पालन करने को कहा है। गृह मंत्रालय ने कोरोना महामारी के मद्देनजर लागू पूर्णबंदी के बाद काम शुरू करने वाले उद्योग धंधों और फैक्ट्रियों के लिए आज व्यापक दिशा निर्देश जारी किए।

  • विशाखापतनम गैस रिसाव की घटना के मद्देनजर इन दिशा निदेर्शों को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
  • ये दिशा निर्देश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जारी किए हैं
  • पूर्णबंदी के दिशा निदेर्शों में समय समय पर कुछ उद्योग धंधों और फैक्ट्रियों को खोलने की अनुमति दी गयी है।
  • कारखानों में व्यापक स्तर पर सफाई की व्यवस्था के साथ ही सामाजिक दूरी और अन्य नियमों का पालन भी जरूरी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।