चीन में कोरोना का कहर: श्मशान में लगी लंबी कतारें… 10 लाख से अधिक मौत की आशंका!

China Coronavirus

कोरोना से चीन में बिगड़े हालात, 10 लाख से अधिक मौत की आशंका! भारत सतर्क

नई दिल्ली (एजेंसी)। चीन में कोरोना से हालात बिगड़ चुके हैं, चीन में फिर (Corona in China) से कोरोना विस्फोट हो रहा है। हालात वहां के ये है कि कई शहरों में हर गली और सड़क को सील कर दिया है। अस्पतालों में कोरोना मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। वहीं भारत में भी कोरोना का खतरा बढ़ सकता है। चीन के हालात को देखते हुए भारत सतर्क हो गया है। भारत में कोरोना के लिए बने एडवाइजरी ग्रुप ने कहा कि कोरोना के खतरे को लेकर किसी भी तरह के पैनिक की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत के लोगों में वैक्सीनेशन और नेचुरल इंफेक्शन के चलते हाइब्रिड इम्यूनिटी है। एडवाइजरी ग्रुप के चीफ एनके अरोड़ा ने कहा कि चीन की स्थिति पर नजर बनाए हुए है। भारत में ओमिक्रोन के सब वेरिएंट फैल नहीं रहे हैं।

Corona in China

श्मशान में लगी लंबी कतार | Corona in China

चीन के कई शहर ऐसे हैं, जहां कोविड के केसों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. आलम ये है कि कई शहरों में अस्पतालों में एंटीजन टेस्ट किट की कमी आ गई है, श्मशान घाटों पर लंबी कतारें लगी हुई हैं. इतना ही नहीं, एक्सपर्ट कह रहे हैं कि चीन को तीन लहरों से अलर्ट रहना होगा, क्योंकि इस दौरान केस बढ़ सकते हैं। चीन के प्रमुख महामारी विशेषज्ञ वू जुन्यो ने चेतावनी दी है कि चीन में कोरोना की तीन लहर (वेव) आएंगी। वहीं आशंका लगाई जा रही है कि चीन में कोरोना से 10 लाख से अधिक मौत हो गई है।

Problems in China

खानपान, पार्सल और डिलीवरी तक की किल्लत | Corona havoc in China

चीन की राजधानी बीजिंग में कोरोना केसों की बात करें तो यहां कोविड के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने खलबली मचा दी है। यहां खानपान से लेकर पार्सल और डिलीवरी तक की सेवाएं बाधित हो चुकी हैं। इतना ही नहीं, हालात ये हैं कि 22 मिलियन की आबादी वाले शहर में अंतिम संस्कार के लिए भी श्मशान में लंबी लाइनें लग रही है। क्योंकि यहां काम करने वाले लोग भारी संख्या में कोविड पॉजिटिव पाए जाने की वजह से छुट्टी पर चले गए हैं।

कोरोना का कहर

उधर, अधिकारियों ने इस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर चेतावनी जारी की है। उद्योग मंत्रालय के अधिकारी झोउ जियान ने बुधवार को कहा कि देश प्रमुख दवाओं के उत्पादन में तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

विशेषज्ञों को डर | Corona in China

विशेषज्ञों को डर है कि सरकार की ओर से दी गयी ढील के बाद लोगों की आवाजाही बढ़ेगी और संक्रमण तेजी से फैलेगा क्योंकि लाखों कमजोर बुजुर्ग लोगों का अभी भी पूरी तरह से टीकाकरण नहीं किया गया है। नाम नहीं छापने की शर्त पर एक प्रबंधक ने एक न्यूज एजेंसी से कहा, ‘हम पूरी तरह सीलबंद हैं। केवल भोजन और आपूर्ति की अनुमति है। किसी को भी प्रवेश करने या बाहर जाने की अनुमति नहीं है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।