सावधान! फिर रफ्तार पकड़ रहा कोरोना, 43,263 नए केस मिले

स्वस्थ होने वालों से अधिक रही नए संक्रमितों की संख्या

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या इस संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या से कम रही। इस दौरान कोविड-19 की चपेट में 43 हजार से ज्यादा लोग आए, जबकि 40 हजार से अधिक लोगों ने इसे मात दी। देश में बुधवार को 86 लाख 51 हजार 701 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए और अब तक 71 करोड़ 65 लाख 97 हजार 428 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से वीरवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 43,263 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 31 लाख 39 हजार 931 हो गया है। इस दौरान 40 हजार 667 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 23 लाख 04 हजार 618 हो गई है। इसी अवधि में सक्रिय मामले 2358 बढ़कर तीन लाख 93 हजार 614 रह गए हैं। इस दौरान 338 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,41,749 पहुंच गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.19 फीसदी पर आ गई जबकि रिकवरी दर 97.48 फीसदी और मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।

किस राज्य में कैसे हालात?

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 46 घटकर 51419 रह गए हैं। इसी दौरान राज्य में 4155 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6308491 हो गई है, जबकि 65 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 137962 हो गया है।

दिल्ली

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मामले 28 बढ़कर 414 हो गये हैं जबकि 13 मरीजों के ठीक होने से अब तक स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 1412585 हो गई। इस दौरान महामारी से एक मरीज की मौत हुई और मृतकों का आंकड़ा 25083 हो गया।

केरल

केरल में सक्रिय मामले 4336 बढ़कर 240037 हो गये हैं तथा 27579 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 4021456 हो गयी है, जबकि 181 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 22001 हो गई है।

कर्नाटक

कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 373 घटकर 17085 रह गए हैं। राज्य में 17 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37458 हो गया है। राज्य में अब तक 2903547 मरीज ठीक हो चुके हैं।

तमिलनाडूृ

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 25 घटकर 16180 रह गयी है तथा 18 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35073 तक पहुंच गयी है। राज्य में अभी तक 2576112 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 58 बढ़कर 14510 हो गई है। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1996143 हो गयी है जबकि इस महामारी से 15 और लोगों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 13950 हो गया है।

जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 99 घटने के बाद 8288 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 18531 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 1527109 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना

तेलंगाना में सक्रिय मामले 5497 हो गये हैं, जबकि अब तक 3889 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 651085 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 390 हो गये हैं और कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 990825 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की कुल संख्या 13557 पर बनी हुई है।

पंजाब

पंजाब में सक्रिय मामले घटकर 319 रह गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 584146 हो गई है जबकि 16449 मरीजों की जान जा चुकी है।

गुजरात

गुजरात में दो और सक्रिय मामलों के बढ़ने से कुल संख्या 151 हो गई है तथा अब तक 815311 मरीज संक्रमणमुक्त हुए और राहत की बात यह है कि कल कोरोना संक्रमण से किसी व्यक्ति की जान नहीं गई और मृतकों का आंकड़ा 10082 पर स्थिर रहा।

मिजोरम

पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम में पिछले 24 घंटों में 318 बढ़कर सक्रिय मामले 12304 हो गयी और कोरोना मुक्त होने वालों की कुल संख्या 55438 हो गयी तथा एक और मरीज की मौत के बाद मृतकों का कुल आंकड़ा 229 हो गया है।

बिहार

बिहार में कोरोना सक्रिय मामले घटकर 65 रह गये हैं तथा अब तक 716062 लोगों ने कोरोना को मात दी है जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान अक व्यक्ति की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 9657 हो गया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।