कुख्यात ऊधम सिंह समेत दो बदमाशों की कोर्ट में पेशी

Kairana News

कैराना(सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश की उन्नाव जेल में बंद कुख्यात ऊधम सिंह (Udham Singh) समेत दो बदमाशों को 31वर्ष पुराने रोडवेज बस लूटकांड के मामले में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच कोर्ट में पेश किया गया। वर्ष 1992 में कोतवाली क्षेत्र के ऊंचागांव के निकट तीन बदमाशों ने यूपी रोडवेज की एक बस में हथियारों के बल पर लूटपाट की थी। पुलिस तफ्तीश में जनपद मेरठ के गांव करनावल निवासी ऊधम सिंह व सिराजुद्दीन तथा जनपद मुजफ्फरनगर के गांव जौला निवासी मुस्तकीम के नाम सामने आए थे, जिसमें पुलिस ने ऊधम सिंह को तमंचे के साथ में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।

Kairana News

कुख्यात ऊधम सिंह वर्तमान समय में सूबे की उन्नाव जेल में निरुद्ध है, जबकि सिराजुद्दीन जनपद गौतमबुद्धनगर जिला कारागार में बंद है। यह मामला कैराना (Kairana) स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में विचाराधीन है। शनिवार को दोनों बदमाशों को पेशी पर लाया गया। इस दौरान कचहरी परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था काफी कड़ी रही। सुरक्षाकर्मियों ने बंदीरक्षक गाड़ी के नजदीक किसी भी अनजान व्यक्ति को नही फटकने दिया। सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली से भी पुलिसकर्मियों को कोर्ट परिसर में तैनात किया गया था। कोर्ट में पेशी होने के बाद दोनों बदमाशों को वापिस जेल भेज दिया गया। मामले में अगली तारीख 30 मई नियत की गई है।

यह भी पढ़ें:– ग्रामीण पत्रकारों को किया बालेश्वर लाल सम्मान से सम्मानित