फूलकां में खोला जाएगा 50 बैड का नशामुक्ति केंद्र: कांडा

De-addiction Center

लोगों का उपचार कर नशे से दिलाई जाएगी मुक्ति

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सरसा के विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र के गांव फूलकां में 50 बैड का नशा मुक्ति केंद्र खोला जाएगा। जहां पर नशे के आदी लोगों का उपचार कर उन्हें नशे से मुक्ति दिलाई जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही जिला को नशामुक्त बनाया जा सकता है। गोपाल कांडा ने बताया कि जिले में नशे को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहरलाल को अवगत करवाया कि सिरसा में युवा वर्ग नशे की ओर बढ़ रहा है ऐेसे में जिला में बडेÞ नशा मुक्ति केंद्र की जरूरत है। सिरसा में 50 बैड का नशा मुक्ति केंद्र खोला जाना है।

गांव फूलकां में केयूके का क्षेत्रीय केंद्र बना था जिसकी 80 कमरों वाली बिल्डिंग खाली पड़ी है जहां पर 50 बैड का नशा मुक्ति केंद्र खोला सकता है। इस पर सीएम ने फूलकां में ही नशा मुक्ति केंद्र खोलने की हां करते हुए इस बारे में अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ते नशे और तस्करी को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है, पुलिस मादक पदार्थ तस्करों पर नकेल कस रही है। उन्होंने कहा कि बिना जनसहयोग के नशा तस्करों पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता। ऐसे में समाज के सभी लोगों को एक साथ मिलकर इस बुराई को जड़ सहित खत्म करना होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।