जवान और इकलौते बेटे की पार्थिव देह मैडीकल रिसर्च के लिए दान

सच कहूँ/सुखनाम
बठिंडा। ब्लॉक बठिंडा में उसम समय शोक की लहर दौड़ गई जब ब्लॉक बठिंडा के एरिया महिणाा चौंक के भंगीदास नरेन्द्र इन्सां के इकलौते और जवान बेटे राहुल इन्सां (22) की किसी संक्षेप बीमारी के चलते मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेन्द्र इन्सां का पुत्र राहुल इन्सां पिछले कुछ दिनों से बीमार था। उसने बीते कल शाम 3 बजे आखिरी सांस ली। पिता नरेन्द्र इन्सां और माता निशा इन्सां ने अपने बेटे का अंतिम संस्कार करने की बजाय पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 142 मानवता भलाई के कार्यों के तहत पार्थिव देह को मैडीकल रिसर्च के लिए दान करने का फैसला लिया। इस दुख की घड़ी में परिवार ने पूज्य गुरू जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए अपने बेटे की पार्थिव देह को मैडीकल रिसर्च के लिए आचार्या श्री चन्द्र कॉलेज आॅफ मैडीकल सांईस एंड अस्पताल, जम्मू बायपास रोड को दान किया। राहुल इन्सां अमर रहे के नारों से पार्थिव देह को रिश्तेदारों, स्नेहियां और बड़ी संख्या में पहुंची ब्लॉक की साध-संगत के अलावा क्षेत्रवासियों ने नम आंखों से मृतक के निवास स्थान से काफिले के रूप में अंतिम विदायगी दी।

जवान बेटे की मौत उपरांत शरीरदान करना प्रशंसनीय : विधायक

इस मौके क्षेत्रवासियों ने कहा कि बेशक यह बहुत ही हिम्मत का काम है परंतु डेरा श्रद्धालुओं ने अपने पूज्य गुरू जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए असंभव को संभव कर दिखाया है। इस मौके जानकारी देते ब्लॉक भंगीदास सुनील इन्सां और 15 मैंबर अश्वनी इन्सां ने बताया कि यह परिवार पिछले लम्बे समय से डेरा सच्चा सौदा के साथ जुड़ा हुआ है। राहुल इन्सां ने मरणोंपरांत पार्थिव देह को मैडीकल रिसर्च के लिए दान करने का प्रण लिया हुआ था, जिसे उसके पारिवारिक सदस्यों ने पूरा किया है। राहुल इन्सां बहुत ही नेकदिल और धार्मिक प्रवृति वाला युवक था। समाज सेवा में हमेशा ही आगे रहने वाला राहुल इन्सां जानवरों को मुसीबत में देखकर उनकी हर संभव मदद करने को प्राथमिकता देता था। इस मौके 45 मैंबर पंजाब बहन माधवी इन्सां, मेयर रमन गोयल के पति सन्दीप गोयल, कौंसलर सन्दीप, जिला 25 मैंबर, जिला सुजान बहनें, ब्लॉक 15 मैंबर, सुजान बहनें, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार, सेवादार, विभिन्न समितियों के जिम्मेवार, सेवादार, रिश्तेदार, स्नेही और क्षेत्रवासियों के अलावा बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित थी।

भंगीदास नरेन्द्र इन्सां के युवा बेटे राहुल इन्सां की आज पार्थिव देह मैडीकल रिसर्च के लिए दान की गई है। यह परिवार हमेशा ही मानवता भलाई के कार्यों में आगे रहता है। हमें गुरू, पीर-फकीर समझाते हैं कि जीते जी मानवता की सेवा की जाए और मरणोपरांत भी इस परिवार ने फैसला लिया कि पार्थिव देह को मैडीकल रिसर्च के लिए दान किया जाए। जिससे आने वाले समय में उस शरीर पर रिसर्च होगी और पता नहीं कितनी ही जिन्दगियों को उस रिसर्च से नयी जिन्दगी मिलेगी और कितना भला समाज और इन्सानियत का होगा। इस परिवार ने डेरा सच्चा सौदा की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए बहुत बड़ा फैसला लिया है, जो कि सराहनीय है।
जगरूप सिंह गिल, हल्का विधायक, बठिंडा(शहरी)

यह परिवार बहुत ही लम्बे समय से डेरा सच्चा सौदा के साथ जुड़ा हुआ है। आज राहुल इन्सां इस संसार से विदा हो चुका है। उसकी पार्थिव देह को परिवार द्वारा मैडीकल रिसर्च के लिए दान किया गया है। इस परिवार ने अपने नौजवान बेटे की पार्थिव देह मैडीकल रिसर्च के लिए दान कर नई मिसाल पेश की है और अन्य लोगों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। राहुल इन्सां ने जीते जी भी मानवता की सेवा की और जाते-जाते भी अपना पार्थिव शरीर मेडीकल रिसर्च के लिए दान कर मानवता पर बहुत बड़ा उपकार कर गए हैं। परिवार पर आज जो दु:खों का पहाड़ टूटा है, परम पिता परमात्मा उसे सहन करने का बल बख्शें और बिछुड़ी रूह को अपने पावन चरण कमलों में जगह दें।
रमन गोयल, मेयर नगर निगम, बठिंडा

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।