आश्चर्यजनक: मां बोली-मेरा बेटा जिंदा था, अस्पताल में हुई मौत, डेढ़ वर्ष से लाश को रखा घर में

लखनऊ (एजेंसी)। यूपी के कानपुर में एक अजीब से घटना सामने आई। कानपुर में इनकम टैक्स ऑफिसर के शव को डेढ़ वर्ष घर पर रखने वाला परिवार अभी भी इस बात को मानने को तैयार नहीं कि उनके बेटे की मृत्यु हो गई है। मृतक की मां का कहना है कि उनका बेटा जिंदा था। उसकी धड़कनें चल रही थीं, लेकिन जब पुलिस वाले उसे अस्पताल लेकर गए तब मौत हुई है।

यह भी पढ़ें:– मुजफ्फरनगर : मकान गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत, 04 घायल

क्या है मामला:

गौरतलब हैं कि डेढ़ वर्ष पहले इनकम टैक्स अधिकारी विमलेश की मौत हो गई थी। जिसके बाद उसके शव को परिवार ने डेढ़ वर्ष तक न सिर्फ घर में रखा। परिजनों ने बताया कि अधिकारी कोमा में है। हालांकि सच्चाई यह हैकि अस्पताल ने डेढ़ वर्ष पहले ही उनका डेथ सर्टिफिकेट जारी कर दिया था। जैसे ही यह खबर आसपास के इलाके में पहुंची तो हड़कंप मच गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।