मेक्सिको में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5000 के पार

Coronavirus in America

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको में अगले सप्ताह से प्रतिबंधों मे चरणबद्ध तरीके से दी जाने वाली ढील की शुरुआत से पहले देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से मरने वालों का आंकड़ा पांच हजार के पार पहुंच गया है। मेक्सिको के उप स्वास्थ्य मंत्री ह्यूगो लोपेज गैटेल ने शनिवार को ट्विटर पर प्रसारित संवाददाता सम्मेलन में कहा, “महामारी से मरने वालों की संख्या 5045 पर पहुंच गई है। और 535 संदिग्ध मामलों के परीक्षण रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।” गैटेल ने बताया कि 24 घंटे के दौरान मेक्सिको में कोरोना वायरस के 2112 नए मामलों और 278 लाेगों की मौतों की पुष्टि हुई है।

इसी दौरान कोरोना वायरस के 443 सक्रिय मामले सामने आने से ऐसे मामलाें की संख्या 10681 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में महामारी के प्रकोप की शुरुआत के बाद से शुक्रवार को एक दिन में अब तक के सबसे अधिक 2437 नए मामले सामने आए और 290 लोगों की मौत हुई थी। मंत्रालय के अनुसार इस समय देश में महामारी अपने चरम पर है और अगले सप्ताह से इसमें सुधार की उम्मीद है। देश के उन क्षेत्रों में 18 मई से प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी जो कोविड-19 से प्रभावित नहीं हैं तथा देश के शेष हिस्से 30 मई से खोले जाएंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।