दिवाली के बाद दिल्ली एनसीआर की हवा हुई जहरीली

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में दीपावली पर पटाखों पर प्रतिबंधों के बावजूद हुई आतिशबाजी के कारण मंगलवार को वायु प्रदूषण बेहद खराब स्तर पर दर्ज किया गया है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के आज जारी डाटा के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद देर रात तक हुई आतिशबाजी के कारण मंगलवार सुबह प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहा और एक्यूआई बढ़कर 323 पहुंच गया। समिति के अनुसार दिल्ली के जहांगीरपुरी में सामान्य से 10 गुणा अधिक वायु प्रदूषित दर्ज की गई है। रात एक्यूआई 770 दर्ज किया गया था। यह आईआईटी दिल्ली में 334, पूसा में 304, मथुरा रोड में 323, गुरूग्राम में 245, आर के पुरम 208, पंजाबी बाग में 202, दिल्ली विश्वविद्यालय में 365, ओखला में 262, गाजियाबाद में 278, दिल्ली एयरपोर्ट में 354 आनंद विहार में 374 एक्यूआई दर्ज किया।

आंध्र प्रदेश में पटाखा बनाते समय विस्फोट, एक की मौत

आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में थडी थोटा के पास आवा रोड स्थित एक अपार्टमेंट की छत पर सोमवार को पटाखों के निर्माण के दौरान हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। विस्फोट इतना जोरदार था कि पेंटहाउस की दीवार ढह गयी और इमारत के परिसर में दरारें आ गईं। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान थेडलापु कोटेश्वर राव (39) के रूप में की। वह कथित तौर पर काफी समय से अनधिकृत रूप से अत्यधिक विस्फोटक ‘नारा बम’ का निर्माण कर रहा है। पुलिस ने कहा कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, राजमुंदरी के सांसद मरगनी भरत ने विस्फोट वाले स्थल का दौरा किया और मृतक परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।