हमसे जुड़े

Follow us

21.9 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More

    Dowry Case: दहेज में पांच लाख रुपए, लग्जरी गाड़ी व सोने के टॉप्स की डिमांड

    Dowry Harassment, CRPF Jawan
    Sanketik photo

    मांग पूरी नहीं हुई तो विवाहिता को किया बसाने से इन्कार

    Dowry Case:हनुमानगढ़। दहेज में दिए गए दान-दहेज से असंतुष्ट ससुराल पक्ष के लोगों की ओर से विवाहिता को तंग-परेशान करने, दहेज में पांच लाख रुपए नकद, लग्जरी गाड़ी व सोने के टॉप्स की डिमांड करने तथा मांग पूरी न होने पर विवाहिता को बसाने से इन्कार करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में महिला पुलिस थाना में विवाहिता के पति, ससुर, सास, देवर, देवरानी, ननद-ननदोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे में कर्मजीत (27) पुत्री बन्तासिंह निवासी वार्ड छह, पुरानी खुन्जा, सेक्टर 12एल, जंक्शन ने बताया कि उसका विवाह 16 अक्टूबर 2022 को भूपिन्द्र सिंह पुत्र नक्षत्र सिंह निवासी प्रताप नगर, बठिण्डा, पंजाब के साथ हुआ था। Hanumangarh News

    विवाह में उसके पिता-माता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज उसके पति भूपिन्द्र सिंह, ससुर नक्षत्र सिंह, सास गुरदीप कौर, देवर लखविन्द्र, देवरानी हरजिन्द्र उर्फ रीत पत्नी लखविन्द्र निवासी प्रताप नगर, बठिण्डा, ननद हरपिन्द्र कौर उर्फ हैप्पी पत्नी सतनाम सिंह, ननदोई सतनाम सिंह निवासी मुक्तसर साहिब, पंजाब को बतौर अमानत सुपुर्द किया था। लेकिन ससुराल पक्ष के लोग इस दान-दहेज से खुश नहीं हुए तथा शादी के बाद से ही दहेज में पांच लाख रुपए नकद, एक लग्जरी गाड़ी तथा ननद व सास अपने लिए सोने के टॉप्स की नाजायज मांग को लेकर उसे तंग-परेशान करने लगे।

    विवाहिता को तंग-परेशान व मानसिक रूप से प्रताड़ित करना जारी रखा

    उसके साथ मारपीट करते तथा भूखा-प्यासा रखकर कमरे में बंद कर देते। 12 मार्च 2023 में पति, ससुर, सास, देवर, देवरानी, ननद-ननदोई ने दहेज की नाजायज मांग को लेकर गर्भावस्था के दौरान घर से निकाल दिया। पीहर में उसने पुत्री को जन्म दिया। पुत्री के जन्म की सूचना ससुराल पक्ष के लोगों को दी परन्तु वे उसकी पुत्री को देखने नहीं आए। नवम्बर 2023 में उसके पिता-माता ने पंचायत कर उसे ससुराल भेज दिया, परन्तु ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज की नाजायज मांग को लेकर उसे तंग-परेशान व मानसिक रूप से प्रताड़ित करना जारी रखा। उसे भूखी-प्यासी रखते तथा बच्ची को दूध भी पिलाने नहीं देते।

    नवम्बर 2024 में ससुरालियों ने थप्पड़-मुक्कों से बुरी तरह से मारपीट की और कहा कि जब तक वह अपने पिता-माता से पांच लाख रुपए, लग्जरी गाड़ी तथा ननद व सास के लिए सोने के टॉप्स नहीं लाकर देगी, तब तक वे उसे नहीं बसाएंगे। इस पर उसके पीहर पक्ष के लोग उसे ससुराल से ले गए। इसके बाद पंचायत की। पंचायत में उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज की पूर्ति किए बिना उसे बसाने से स्पष्ट इन्कार कर दिया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर विवाहिता के ससुरालियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जांच थाना प्रभारी एसआई सविता डाल कर रही हैं। Hanumangarh News