‘बजट सत्र में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की सरकार से मांग’

Pension System sachkahoon

पेंशन बचाओ संघर्ष समिति ने डीसी को सीएम और डिप्टी सीएम के नाम सौंपा मांग पत्र

  • राजस्थान सरकार की तर्ज पर हरियाणा बजट में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की मांग

फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा के साथ ही हरियाणा में भी पुरानी पेंशन बहाली की मांग जोर पकड़ने लगी है। पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा के आह्वान पर जिला प्रधान महेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में कर्मचारियों ने जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर 2 मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र (Pension System) में प्रदेश के कर्मचारियोंए अधिकारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की है।

पेंशन बहाली के लिए इस कार्यक्रम को हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन हसला, हरियाणा कर्मचारी महासंघ, क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन, आबकारी एवं कराधान कर्मचारी संघ, डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन, परिचालक कल्याण संघ हरियाणा, ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन, सलाह, राजकीय अध्यापक संघ, यूनिवर्सिटी फेडरेशन, पीजीआई टीचिंग व नॉन टीचिंग एसोसिएशन, हरियाणा कॉलेज टीचर एसोसिएशन, मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन, हजरस व अन्य विभागीय कर्मचारी संगठनों ने अपना समर्थन दिया।

जिला प्रधान महेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में सैंकड़ों की संख्या में कर्मचारी लघु सचिवालय (Pension System) के धरना स्थल पर एकत्रित हुए जहां मंच का संचालन जिला महासचिव कुलदीप ने किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।