मेडलिस्ट खिलाडिय़ों को नियुक्ति प्रदान करने की मांग

Hanumangarh News
मेडलिस्ट खिलाडिय़ों को नियुक्ति प्रदान करने की मांग

मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। आऊट ऑफ टर्न पॉलिसी (out of turn policy) के तहत मेडलिस्ट खिलाडिय़ों को नियुक्ति प्रदान करने की मांग को लेकर हनुमानगढ़ के खिलाड़ी महेन्द्र ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। मेडलिस्ट खिलाड़ी (medalist player) महेन्द्र ने बताया कि उसके अलावा कई अन्य गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज स्तर के नेशनल एवं इन्टरनेशनल खिलाड़ी हैं। उनमें देश का नाम रोशन करने वाले कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने आऊट ऑफ टर्न नियुक्ति के लिए आवेदन किया हुआ है। Hanumangarh News

उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों के हक में बनाई गई पॉलिसी से उनका काफी मनोबल बढ़ा है परन्तु इन नियुक्तियों के संबंध में क्रीड़ा सचिव की ओर से मेडलों का वेरिफिकेशन करवा कर सूची खेल विभाग को काफी समय पूर्व ही प्रेषित कर दी गई थी। अब खेल विभाग एवं मुख्य सचिव से मीटिंग कर नियुक्तियां दी जानी थी। इसमें उच्च स्तर के अधिकारी शामिल किए थे लेकिन इस कमेटी की ओर से खेल विभाग में काफी लम्बे समय से लम्बित पत्रावली पर कोई मीटिंग नहीं की गई है। न ही कार्यवाही की जा रही है। Hanumangarh News

दो साल से नियुक्ति अटकी पड़ी है। इससे खिलाड़ी काफी आहत हैं तथा इस चिंता के कारण प्रदेश के खिलाडिय़ों की तैयारी भी कमजोर पड़ रही है। इससे प्रदेश को काफी नुकसान भी हो रहा है। इससे खिलाडिय़ों का मनोबल घटता जा रहा है। उन्होंने बताया कि आऊट ऑफ टर्न खेल कोटे से मांगे गए आवेदनों की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने मांग की कि जिन खिलाडिय़ों के मेडलों का वेरिफिकेशन चुका है और किसी प्रकार की कोई आपत्ति कमेटी सदस्यों के पास लंबित नहीं है उन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर खेल जगत में प्रतिभा प्राप्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिए जाने के आदेश प्रदान किए जाएं। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– राजस्थान के गौरवशाली इतिहास को कांग्रेस ने किया कलंकित : सीपी जोशी