Protests: स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में जिला कलक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन

Hanumangarh News
Protests: स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में जिला कलक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन

आरोप-स्मार्ट मीटर की आड़ में जनता को धोखा दे रही सरकार

Protests: हनुमानगढ़। राजस्थान की भजनलाल सरकार प्रदेशभर में बिजली के स्मार्ट मीटर लगा रही है। इस स्मार्ट मीटर को लेकर हनुमानगढ़ जिले में विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व घोषणानुसार स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन किया।प्रदर्शन के दौरान माकपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को तुरंत प्रभाव से बंद करने की मांग की। Hanumangarh News

प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर जबरन स्मार्ट मीटर थोपने का आरोप लगाया। प्रदर्शन के दौरान हुई सभा में माकपा नेताओं का कहना था कि डिस्कॉम की ओर से सही व चालू मीटरों को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद बिजली के बिलों में 2 से 4 गुना तक बढ़ोतरी होगी। इससे आम आदमी, किसान और मजदूर वर्ग बुरी तरह प्रभावित होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता को स्मार्ट मीटर के माध्यम से अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। आम आदमी जो 2000 रुपए का बिजली बिल नहीं भर सकता, उसके लिए पहले की 100 यूनिट माफ करने की योजना राहत लेकर आई थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने स्मार्ट मीटर योजना लागू कर आम जनता को फिर से मुश्किल में डाल दिया है।

जो लोग 2000 रुपए तक का बिल नहीं चुका सकते, वे पहले ही खाने-पीने की दिक्कतों से जूझ रहे हैं। ऐसे में बड़े-बड़े बिजली बिलों का भुगतान कैसे करेंगे? इसके अलावा, जैसे ही रिचार्ज खत्म होगा, नया मीटर बिजली सप्लाई बंद कर देगा। ऐसे में जनता को आधी रात को भी बिजली के लिए परेशान होना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि अन्य शहरों में जहां स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं वहां स्मार्ट मीटरों में पुराने मीटरों की तुलना में उपभोक्ताओं की समान लोड पर डबल यूनिट बन रही है। इससे उपभोक्ताओं पर दोगुना वित्तीय भार पड़ रहा है। स्मार्ट मीटर की आड़ में जनता को धोखा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगवा रही है, जबकि पुराने मीटर पूरी तरह ठीक हैं।

जनता पर यह अनावश्यक आर्थिक बोझ है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार इस योजना को तुरंत करे ताकि आमजन को भारी-भरकम बिजली बिलों से राहत मिल सके। अगर सरकार ने तुरंत स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को नहीं रोका, तो आने वाले दिनों में आंदोलन को व्यापक स्तर पर शुरू किया जाएगा। किसी भी सूरत में स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे। इस मौके पर माकपा नेता रामेश्वर वर्मा, रघुवीर वर्मा, ओम जांगू, सुभाष गोदारा, चन्द्रकला वर्मा, सर्वजीत कौर, कमला मेघवाल, बहादुर सिंह चौहान, बीएस पेंटर आदि मौजूद रहे। Hanumangarh News

Missing: जीजा के घर आई साली लापता