भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ब्यान पर डिप्टी सीएम का जवाब

Dushyant Chautala
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

‘कभी खत्म नहीं होगा क्षेत्रीय पार्टियों का वजूद’

  • नड्डा ने कही थी 2024 में क्षेत्रीय पार्टियों का वजूद हो जाएगा खत्म

झज्जर। (सच कहूँ/संजय भाटिया) हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उस बयान का बड़ी ही शालीनता से जवाब दिया है, जिसमें नड्डा ने साल 2024 में देश के अंदर क्षेत्रीय दलों का वजूद खत्म होने की बात कही थी। दुष्यन्त ने कहा कि उनका भाजपा के साथ हरियाणा में गठबंधन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ चल रहा है और आगे भी चलता रहेगा। लेकिन वह इतना जरूर कहेंगे कि देश से क्षेत्रीय दलों का वजूद न कभी खत्म हुआ था और न कभी होगा। जिसका उदाहरण कांग्रेस का वह इतिहास है जिसमें कांग्रेस ने एक बार नारा दिया था कि ‘इंडिया इज इंदिरा और इंदिरा इज इंडिया’। लेकिन उसके बाद ऐसा समय भी आया कि क्षेत्रीय दलों ने स्वयं इंदिरा गांधी को सांसद के चुनाव में हरा दिया था। दुष्यन्त मंगलवार को झज्जर के लोकनिर्माण विश्राम ग्रह में कार्यकर्ताओं से रूबरू होने आए थे। इस दौरान उन्होंने जेजेपी द्वारा 25 सितम्बर को चरखीदादरी में चौ. देवीलाल की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में पहुंचने की भी बात कही।

यह भी पढ़ें:– कुर्सियां खाली, 27 कर्मचारी मिले गैर-हाजिर

हुड्डा पर साधा निशाना

कांग्रेस का हुड्डा शासनकाल सबसे खराब कार्यकाल रहा है। हुड्डा राज में 65 हजार करोड़ की सीएलयू बदली गई, जिसका परिणाम आज गुरूग्राम के रूप में सबके सामने है। उन्होंने कहा कि हुड्डा के राज को याद कर प्रदेश का किसान रो रहा है। कारण ये है कि उस दौरान किसानों की हजारों एकड़ खेती की जमीन लाखों रूपए के भाव किसानों से खरीद कर अपने भाई-बंधुओं में बांटने का काम हुड्डा राज में हुआ।

प्रदेशभर में कैंप लगाकर दूर की जाएंगी पेंशन की त्रुटियां

हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन काटे जाने के सवाल पर बोलते हुए दुष्यन्त ने कहा कि मामला सीएम और उनके संज्ञान में है। जल्द ही इस प्रकार की त्रुटियों को दूर करने के लिए हरियाणा में कैम्प लगाए जाएंगे और उम्मीद है कि सभी की शिकायतें भी दूर हो जाएगीं। इस दौरान बादली पालिका बनाए जाने के लेकर चल रहे अनशन के सवाल पर बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि बाढड़Þा और बादली की पालिका को लेकर इस प्रकार की समस्या है। लेकन वह एक सर्वे कराएगें। सर्वे रिर्पोट आने के बाद ही इस बारे में कोई फैसला लिया जा सकेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।