डेरा श्रद्धालु ऑटो चालक ने दिखाई ईमानदारी

कीमती सामान व मोबाईल असल मालिक को सौंपा

  • कीमती सामान वापिस पाकर उक्त महिला ने पूज्य गुरू जी व डेरा श्रद्धालु का तहेदिल से किया धन्यवाद

बरनाला। (सच कहूँ/मनोज शर्मा) ‘‘मैं बेईमानी नाल आपने परिवार दा पेट नहीं पालदा।’’ उपरोक्त शब्द डेरा श्रद्धालु जगविन्द्र सिंह इन्सां ने अपने आॅटो में मिला कीमती सामान व स्मार्ट मोबाईल उसके असली मालिक को वापिस करते समय कहे। बीते दिनों गांव उभावाल जिला संगरूर की रहने वाली एक महिला जो बरनाला के गांव कालेके के एक धार्मिक स्थान से डेरा श्रद्धालु जगविन्द्र सिंह इन्सां के आॅटो से वापिस अपने घर जा रही थी। उक्त महिला आॅटो में से उतरते समय अपने कीमती सामान वाला बैग व स्मार्ट मोबाईल फोन आॅटो में ही भूल गई।

यह भी पढ़ें:– हो जाए सावधान! यह खबर आपके लिए, गैस पर खाना पकाने से सेहत को हो सकते हैं ये नुक्सान

महिला के आॅटो से उतरने के बाद आॅटो चालक डेरा श्रद्धालु जगविन्द्र सिंह इन्सां गांव जलूर ब्लाक बरनाला को इस कीमती सामान व मोबाईल फोन के बारे में पता चला तो उसने सामान के बारे अन्य सवारियों से बात की लेकिन किसी से भी इस सामान के बारे में जानकारी नहीं मिली। उसके बाद सामान की असल मालिक उक्त महिला ने आॅटो चालक डेरा श्रद्धालु जगविन्द्र सिंह इन्सां से दोबारा मुलाकात की व अपने खोए हुए कीमती सामान व मोबाईल फोन के बारे में पूछा तो डेरा श्रद्धालु जगविन्द्र सिंह इन्सां ने कहा कि आपका कीमती सामान व स्मार्ट फोन मेरे पास सुरक्षित है। उक्त महिला ने अपना कीमती सामान लेते समय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व डेरा श्रद्धालु जगविन्द्र सिंह इन्सां का तहेदिल से धन्यवाद किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।