साध-संगत ने 45 जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया राशन

पिछले वर्ष 2021 में भी 656 जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया था राशन : जिम्मेवार

मलोट(सच कहूँ/मनोज)। ब्लॉक मलोट की साध-संगत द्वारा पूज्य गुरु जी द्वारा चलाए 137 मानवता भलाई कामों में बढ़ चढ़कर सहयोग किया जा रहा है। इसी कड़ी के अंतर्गत जहां 53 कोरोना रोधक टीकाकरण कैंप लगाए गए, वहीं हर महीने जरूरतमंद परिवारों को राशन भी वितरित किया जा रहा है और मानवता भलाई कामों की शृंखला को ओर आगे बढ़ाते हुए ब्लॉक मलोट की साध-संगत के सहयोग से पवित्र अवतार माह की खुशी में डेरा सच्चा सौदा सांझा धाम में जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया।

जानकारी देते ब्लॉक मलोट के जिम्मेवार रमेश ठकराल इन्सां, अमरजीत सिंह बिट्टा इन्सां, 45 मैंबर पंजाब बहन किरण इन्सां, 45 मैंबर बहन शिमला इन्सां, जिमेवार सतपाल इन्सां, शंभू इन्सां, गोपाल इन्सां, प्रदीप इन्सांं, संजीव धमीजा इन्सां, भंगीदास विकास कामरा इन्सांं, सेवादार शंकर इन्सां, चन्द्र मोहन सेठी इन्सां, रिंकू बुर्जां इन्सां, बहन रीटा गाबा इन्सां ने बताया कि पूजनीय गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने साध-संगत को मानवता भलाई कामों पर जोर देने के लिए हमेशा ही प्रेरित किया है और पूज्य गुरू जी की प्रेरणा अनुसार ब्लॉक मलोट की साध-संगत मानवता भलाई कामों में बढ़चढ़कर सहयोग कर रही है और रविवार को पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पवित्र अवतार माह की खुशी में डेरा सच्चा सौदा सांझा धाम मलोट में वेद प्रकाश गोयल और समूह परिवार के सहयोग के साथ 45 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया है।

उन्होंने बताया कि डेरा सच्चा सौदा सांझा धाम मलोट में पूज्य गुरू जी की प्रेरणा से फूड बैंक बनाया हुआ है, साध-संगत हफ्ते में एक दिन व्रत रखती है और राशन फूड बैंक में जमा करवाती है, जहां से यह राशन जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया जाता है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 2021 में भी 656 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया था।

स्टाफ नर्स वीरपाल कौर ने भलाई कामों की प्रशंसा की

सरकारी अस्पताल मलोट की स्टाफ नर्स वीरपाल कौर ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए भलाई कामों की प्रशंसा करते कहा कि कोरोना रोधक टीकाकरण कैंपों के साथ जरूरतमंद लोगों को राशन बांटना, जरूरतमंद मरीजों की सहायता करना, खूनदान करना आदि और भी कई मानवता भलाई के कार्य हैं, जो यह सेवादारकर रहे हैं। वाहेगुरूइन सेवादारों को भलाई कार्य करने का ओर भी बल बख्शें।

…जब साढ़े आठ साल की वंशमीत ने भी की प्रशंसा

डेरा सच्चा सौदा सांझा धाम मलोट पहुँची साढ़े आठ साल की वंशमीत इन्सां बेटी विक्की सोनी इन्सां ने जहां पूज्य गुरू जी द्वारा चलाए 137 मानवता भलाई कामों की प्रशंसा की। वहीं ब्लॉक मलोट के सेवादारों द्वारा रविवार को लगाए गए कोरोना रोधक टीकाकरण कैंप और जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित करने की खूब प्रशंसा की। इस मौके सभी हैरान थे कि साढ़े आठ साल की बच्ची को इतना ज्यादा ज्ञान है कि वह अच्छे बुरे काम की परख कर सके। उसने बताया कि उसने कई वीडियो शूट किये हैं ओर फिल्म में भी काम किया हुआ है जिसको लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here