सेवादारों ने मंदबुद्धि को अपनों से मिलवाया

बहादुरगढ़ (प्रेम कठपालिया)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर अमल करते हुए गांव मांडोठी निवासी राहुल इन्सां के परिवार ने सातवें मंदबुद्धि को परिवार से मिलाते हुए इंसानियत का फर्ज निभाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव मांडोठी के प्रेमी दीपक इन्सां को रविवार की प्रात: भूख से व्याकुल, मंदबुद्धि गांव की एक गली में मिला, जिसकी सूचना उसने गांव के प्रेमी सेवक तथा 15 मेंबर रोहित इन्सां को देते हुए मंदबुद्धि को राहुल व रोहित इन्सां के घर लाकर उसे भोजन इत्यादि करवाया। मंदबुद्धि युवक से मिली जानकारी से पता चला कि बिछड़े हुए युवक का नाम बंटी पुत्र चंद्रभान निवासी हांसी का रहने वाला है। इस बात की जानकारी राहुल के परिवार ने ब्लॉक प्रेमी सेवक लवली इन्सां तथा 15 मेंबरों के जिम्मेवार चंद्रशेखर इन्सां से सांझा की।

यह भी पढ़ें:– पूज्य गुरु जी की डेप्थ मुहिम ने विदेशों में मचाया तहलका

उनके सहयोग से हंसी के प्रेमी सेवक राजकुमार इन्सां इसकी फोटो व्हाट्सएप पर भेज कर परिवार की जानकारी उपलब्ध करवाने को कहा। हांसी के प्रेमी सेवक राजकुमार पूरी मुस्तैदी से कुछ ही घंटों में मंदबुद्धि बंटी के परिवार को खोजते हुए उसके बड़े भाई रवि को जानकारी दी। रवि कुमार पुत्र चंद्रभान ने गांव मांडोठी पर पहुंचकर अपने भाई को वापस अपने घर ले जाने से पूर्व पूज्य गुरु जी व सभी सेवादारों का तहेदिल से धन्यवाद किया। रवि कुमार ने कहा की धन्य है पूज्य गुरु जी जो अपने सेवादारों को मानवता भलाई के कार्य करने की प्रेरणा देते है। जिनकी पावन शिक्षाओं पर अमल करते हुए उनके सेवादारों ने उनके भाई बंटी की संभाल करते हुए उनके सुपुर्द किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।