पावन अवतार दिवस को समर्पित कल पौधे लगाएगी ब्लॉक मलोट की साध-संगत

मलोट ब्लॉक ने 15 अगस्त 2021 को भी 7200 लगाए गए थे पौधेॅ

  • हर वर्ष अगस्त महीने में पौधे लगाकर धरती को हरियाली की सौगात देती है साध-संगत
  • ब्लॉक मलोट की साध-संगत अब तक 76 हजार के करीब लगा चुकी पौधे

मलोट (सच कहूँ/मनोज)। आज 14 अगस्त को पूजनीय गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार दिवस (15 अगस्त) को समर्पित देश-विदेश की साध-संगत पौधे लगाकर धरती को हरियाली की सौगात देगी, वहीं ब्लॉक मलोट की साध-संगत भी हर वर्ष की तरह कल भी हजारों की संख्या में पौधे लगाकर पूज्य गुरू जी का पावन अवतार दिवस मनाएगी। इस सबंधी जानकारी देते ब्लॉक मलोट के जिम्मेवार रमेश ठकराल इन्सां, अमरजीत सिंह बिट्टा इन्सां, विजय तिन्ना इन्सां, सतपाल इन्सां, शंभू इन्सां, प्रदीप इन्सां, गोपाल इन्सां, संजीव धमीजा इन्सां, गुरभिंदर सिंह इन्सां, ब्लॉक भंगीदास गौरख सेठी इन्सां, शहरी भंगीदास विकास इन्सां, जिला सुजान बहन अमरजीत कौर इन्सां, सुजान बहनों की जिमेवार कान्ता शर्मा इन्सां, सुजान बहनें आज्ञा कौर इन्सां, सुमन इन्सां, विजय इन्सां, प्रकाश कौर इन्सां व नगमा इन्सां के अलावा बहन रीटा गाबा इन्सां, प्रवीण इन्सां व सुमन इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार दिवस के उपलक्ष्य में ब्लॉक मलोट की साध-संगत हर वर्ष हजारों की संख्या में पौधे लगाकर पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने का प्रयास करती है ओर इस बार भी गांव खाने की ढाबा, झोरड़, राम नगर, औलख, कुराईवाला, विर्क खेड़ा, गांव मलोट, मलवाला, फकरसर, घुमियारा खेड़ा, किंगरा, जंडवाला, शेखू, राथड़ियां, इन्ना खेड़ा, अबुल खुराना ओर दानेवाला में सार्वजनिक स्थानों व और भी स्थानों पर पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पौधे लगाने संबंधी सभी तैयारियां मुकंमल कर ली गई हैं।

जिम्मेवारों ने बताया कि पूज्य गुरू जी द्वारा पौधे लगाने की चलाई मुहिम के तहत ब्लॉक मलोट की साध-संगत अब तक 76 हजार के लगभग पौधे लगा चुकी है ओर वर्ष 2021 में भी पूजनीय गुरु जी के पवित्र अतवार दिवस मौके 7200 पौधे लगाए गए थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।