जरूरतमंद परिवार की बहन को आशियाना बनाकर देगी साध-संगत

गणमान्य नागरिकों की सूचना पर मदद के लिए आगे आए डेरा सच्चा सौदा के सेवादार

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन पावन महापरोपकार माह में भी डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत तन-मन-धन से मानवता भलाई के कार्यां में जुटी है। इसी क्रम में सेवादारों की ओर से हनुमानगढ़ टाउन में जरूरतमंद परिवार की एक विधवा बहन को आशियाना बनाकर दिया जाएगा। साध-संगत ने काफी साल पहले के बने हुए जर्जर मकान को रविवार को ढहाया। 25 सितम्बर को साध-संगत इस परिवार को आशियाना बनाकर देगी। ब्लॉक भंगीदास गिरधारी लाल इन्सां ने बताया कि हनुमानगढ़ टाउन में राजा कोठी के पास विधवा बहन निशा निवास करती है। इस परिवार के पास रोजगार का कोई साधन नहीं है। बहन निशा का मकान काफी पुराना बना हुआ है। इस कारण बारिश के समय में कमरे की छत टपकने लगती है। इस परिस्थिति में इस परिवार के लिए नया मकान बनवाना तो दूर मरम्मत करवाना भी मुश्किल भरा काम था।

यह भी पढ़ें:- तपन के बीच विधवा का आशियाना बनाने में जुटे सेवादार

मोहल्ले के गणमान्य नागरिकों ने इस परिवार की दयनीय हालत के बारे में डेरा सच्चा सौदा के जिम्मेवारों को अवगत करवा सहयोग की प्रार्थना की। इस पर ब्लॉक जिम्मेवारों ने बहन निशा को नया मकान बनाकर देने का निर्णय लिया। ब्लॉक भंगीदास गिरधारी इन्सां ने बताया कि इस परिवार को 25 सितम्बर को नया मकान बनाकर दिया जाएगा। इससे पहले रविवार को साध-संगत की ओर से पूर्व में बने हुए मकान को ढहाया गया। मलबे आदि की साफ-सफाई कर मकान का निर्माण करवाकर दिया जाएगा। उधर, बहन निशा ने इस कार्य के लिए साध-संगत का कोटि-कोटि आभार जताते हुए कहा कि धन्य हैं पूज्य गुरुजी के सेवादार, जिन्होंने इस मतलबी दुनिया में उसके व उसके परिवार के रहने के लिए नया आशियाना बनाकर देने का काम अपने कंधों पर उठाया। इसके लिए उनका पूरा परिवार पूज्य गुरुजी व सेवादारों का सदा आभारी रहेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।