खुद बीमार, पति विकलांग, बेटी की शादी में डेरा श्रद्धालु बने सहारा

Kurukshetra News
Kurukshetra News: खुद बीमार, पति विकलांग, बेटी की शादी में डेरा श्रद्धालु बने सहारा

कुरुक्षेत्र (सच कहूँ/देवीलाल बारना)। Welfare Work: शादी के लिए इकट्ठा किया पैसा बीमारी पर खर्च हो गया। स्वयं बीमार, पति विकलांग है, बेटी की शादी की तारीख तय कर दी है, लेकिन शादी कैसे हो? इस असमंजस को मन मे लिए दीदार नगर निवासी बाला देवी डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों के पास आस लेकर आई कि यहां से उसकी मदद हो सकती है।

डेरा सेवादारों ने समस्या को सुना और आश्वासन दिया कि आपकी बेटी हमारी बेटी है, भगवान सब भली करेंगें। यहीं हौंसला था कि सोमवार को बेटी की शादी से पूर्व ही शादी में दिया जाने वाला पूरा सामान डेरा श्रद्धालुओं ने बाला देवी व परिवार को सौंप दिया। यह देखकर बाला देवी के आंखों से आंसू छलक गए और बारंबार पूज्य गुरु जी को धन्यवाद कहने से अपने आप को न रोक सकीं। Kurukshetra News

मानवता भलाई कार्यों में अग्रणी है सच्चा सौदा | Kurukshetra News

सेवादार रायसिंह इन्सां व बृजलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परिवार ने डेरा सच्चा सौदा में संपर्क कर मदद के लिए आग्रह किया था। डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की तरफ से आज परिवार को डबल बैड, पेटी अलमारी, बर्तन, बिस्तर, इलैक्ट्रोनिक सामान व कपड़े इत्यादि भेंट किये गए हैं। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी रामराज कौशिक, रणदीप राणा, जोगिंद्र सिंह, राहुल, राजेश कुमार, बहन उषा, ममता, निर्मला, निशा व कांता सहित अन्य मौजूद रहे।

पति पत्नी दोनो हैं बीमार

बाला देवी ने अपना दुखडा सुनाते हुए कहा कि पिछले काफी समय से वह रीढ की हड्डी में दिक्कत के कारण परेशान हैं और ज्यादा देर तक खडी भी नही हो सकतीं। इसके चलते वह कोई काम नही कर पा रही हैं। वहीं उसके पति विकलांग हैं व बीमार रहते हैं। उनकी बीमारी पर बहुत पैसा खर्च कर चुके हैं। Kurukshetra News

उन्होने कहा कि बेटी की शादी को लेकर उसका परिवार चिंतित था लेकिन डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने परिवार की भांति उसकी मदद करते हुए बेटी की शादी के लिए सारा सामान दिया है। बाला देवी व उनके पति जोगिंद्र ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का धन्यवाद करते हुए कहा कि पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा से सेवादारों ने उनकी बेटी की शादी का सारा सामान भेंट किया है। Kurukshetra News

यह भी पढ़ें:– चूरू जोन की संयुक्त नामचर्चा में सचखंडवासी पितराम इन्सां को दी अश्रूपूर्ण श्रद्धांजलि