जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में दिया घरेलू जरूरत का सामान

पानीपत की साध-संगत ने आगे बढ़ाया मदद का हाथ

पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत जरूरतमंदों की मदद के लिए हर समय तत्पर रहती है। इसी क्रम में पानीपत ब्लॉक की साध-संगत ने आशीर्वाद मुहिम के तहत जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में घरेलू जरूरत का सामान व आर्थिक सहयोग देकर इन्सानियत का फ़र्ज निभाया। सुजान बहन सुमन इन्सां ने बताया कि तहसील कैंप के भगत नगर की रहने वाली पूजा पुत्री सोनू की 25 जनवरी को शादी तय हुई है। परिवार की माली हालत ठीक नहीं है।

जिसके चलते परिवार को शादी में मुश्किल आ रही थी। जैसे ही इस बारे में पानीपत की साध-संगत को पता चला तो पूज्य गुरु जी के पावन वचनों पर चलते हुए पूजा की शादी के लिए साध-संगत ने जरूरत का सम्मान देकर सहयोग किया। उन्होंने बताया कि इससे पहले सैकड़ों गरीब परिवारों की बेटियों के हाथ पीले करवाने में जिला पानीपत की संगत ने अहम् भूमिका निभाई है। इस अवसर पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स के भाई व बहनें मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।