डेरा श्रद्धालुओं ने की लंपी स्किन से बचाव हेतु गायों की सार-संभाल

Lumpy Skin

धमतान साहिब (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। लंपी स्किन रोग तेज गति से फैल रहा है। गौशाला व लोगों के घरो में रखे हुए पशुओं के साथ-साथ गांव में विचरण कर रहे पशु भी इस रोग से पीड़ित हो रहे हैं। गांव धमतान साहिब में घूम रही गायों की सार-संभाल के लिए डेरा प्रेमी व गौरक्षा दल के युवा आगे आये व उन्होंने कई जगह पर घूमकर ऐसे पशुओं को चिन्हित किया व उनका इलाज करने का प्रयास किया।

धमतान साहिब गांव के भंगीदास संजय इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादार पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाओं पर चलते हुए हर समय, हर पल मानवता भलाई के लिए तैयार रहते है। इस मौके पर गौरक्षा दल से प्रदीप, गुरजीत, राणा, दीपक, गुरनाम व डेरा प्रेमी संजय इन्सां, राममेहर इन्सां, रणबीर इन्सां, विजय इन्सां, रामकला इन्सां व लाभ इन्सां मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।