सेवादारों ने बीमार गोवंश की ली सुध

सादुलपुर (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाये जा रहे मानवता भलाई के कार्यो के मध्यनजर हुए ब्लॉक राजगढ के डेरा अनुयायियों ने पांच दिवसीय एक विशेष अभियान चलाकर कस्बा राजगढ सहित ग्रामीण क्षेत्र में विचरण कर रहे लम्पी बीमारी से ग्रस्त करीबन 500 गौवंशों रोग प्र्रतिरोधक इम्यूनिटी लडडू एवं वरमोनेट टेबलेटस खिलाई गई। ब्लॉक राजगढ के जिम्मेवार प्रेमी प्रभुराम इन्सां के नेतृत्व में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर र्फोर्स विंग के स्थानीय सेवादारों ने गुरूवार को राजगढ उपखण्ड अधिकारी निखिल पोद्दार से लम्पी ग्रस्त बीमार गौवंशों की सेवार्थ अनुमति लेकर एवं स्थानीय पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ. रवि पूनियां को अवगत करवाकर उक्त अभियान चलाया गया है। वहीं एसडीएम पोद्दार के आदेशानुसार डेरा सच्चा सौदा सिरसा के ब्लॉक राजगढ के सेवादारों ने बीमार गौवंशों की सेवार्थ रोग प्र्रतिरोधक इम्यूनिटी लडडू एवं वरमोनेट टेबलेटस की व्यवस्था कर शुक्रवार सुबह प्रेमी संपत राम इन्सां के निवास स्थान पर एक बैठक का आयोजन किया।

तत्पश्चात डेरा सच्चा सौदा की मर्यादा अनुसार चलाये जा रहे मानवता भलाई के कार्यो के अन्तर्गत बीमार व लाचार पशुओं की सेवार्थ शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार एक टोली बनाकर कस्बा राजगढ की गली-गली निकलते तथा जहां भी लम्पी स्क्रीन डिजीज से ग्रस्त गौवंश मिले, उनको रोग प्र्रतिरोधक इम्यूनिटी लडडू एवं वरमोनेट टेबलेटस खिलाकर डेरा सच्चा सौदा की इस मुहिम में अपना हाथ बंटाया। सेवादारों का कार्य सभी ने सराहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।