पूज्य गुरुजी का शुभ आगमन, तो तड़पती कायनात को मिली संजीवनी, मनाई दिवाली

साध-संगत ने लिया प्रण कि मानवता भलाई के कार्यों में लेंगे बढ़-चढ़कर हिस्सा

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। दीपों के त्योहार दीपावली में अभी आठ दिन का समय शेष है लेकिन डेरा सच्चा सौदा सेवादारों के घरों में अभी से दिवाली सा माहौल बना हुआ है। इसका कारण पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का शाह सतनाम जी आश्रम, बरनावा, जिला बागपत, उत्तर प्रदेश में शुभ आगमन है। बरनावा आश्रम में पधारने के बाद पूज्य गुरुजी ने जैसे ही सोशल मीडिया के जरिए साध-संगत को आॅनलाइन दर्शन दिए तो तड़पती कायनात की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

साध-संगत ने पूज्य गुरुजी के दर्शन कर खुशी से झूम उठी। कहीं पटाखे फोड़े गए तो कहीं घी के दीपक जलाए गए। यही नहीं पूज्य गुरुजी की ओर से शुरू किए गए मानवता भलाई के कार्य कर भी सेवादारों ने अपनी खुशी का इजहार किया। दो दिन से यह क्रम जारी है। इसी क्रम में हनुमानगढ़ ब्लॉक की साध-संगत ने नामचर्चा कर पूज्य गुरुजी के आगमन की खुशी मनाई। हनुमानगढ़ ब्लॉक की नामचर्चा का आयोजन रविवार को हनुमानगढ़ जंक्शन में बायपास रोड स्थित नामचर्चा घर में धूमधाम से किया गया। ब्लॉक भंगीदास गिरधारी लाल इन्सां ने पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर नामचर्चा की शुरूआत की। वेनती प्रेमी चन्द्रशेखर इन्सां ने बोली।

इसके बाद कविराज नसीब सिंह इन्सां, रामप्रसाद इन्सां, अर्जुन इन्सां, लक्ष्मण इन्सां, प्रेम इन्सां धोलीपाल, प्रेम इन्सां सतीपुरा, कपिल इन्सां, अमित इन्सां, देसराज इन्सां, तेजासिंह इन्सां, प्रवीण इन्सां ने पवित्र ग्रंथों में से शब्द गायन के जरिए गुरु का यशोगान किया। प्रेमी जयकिशन इन्सां ने ग्रंथ पढ़ा। नामचर्चा के दौरन ब्लॉक जिम्मेवारों ने साध-संगत को पूज्य गुरुजी के बरनावा आश्रम में शुभ आगमन की बधाई देते हुए कहा कि तड़प रही कायनात पूज्य गुरुजी के दर्शन कर निहाल हो गई है। पूज्य गुरुजी के दर्शनों के साथ ही उनकी दिवाली शुरू हो गई है। उन्होंने पूज्य गुरुजी के वचनानुसार मानवता भलाई के कार्यांे में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि साध-संगत घर में रहकर सुमिरन करे।

ब्लॉक जिम्मेवारों ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की ओर से मानवता भलाई के 142 कार्य पूरे देश में चलाए जा रहे हैं। अब साध-संगत और अधिक उत्साह के साथ इन मानवता भलाई के कार्यांे में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले। साध-संगत ने भी दोनों हाथ उठाकर पूज्य गुरुजी की ओर से पूरे विश्व में चलाए जा रहे 142 मानवता भलाई के कार्यांे में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का प्रण लिया। नामचर्चा के बाद समस्त सृष्टि के भले के लिए सुमिरन कर कुल मालिक के चरणों में अरदास की गई। नामचर्चा में ब्लॉक जिम्मेवारों के अलावा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार, सुजान बहनें, विभिन्न समितियों के जिम्मेवारों सहित ब्लॉक के गांवों व शहरों से काफी तादाद में साध-संगत मौजूद रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।